छेड़छाड़ करने वाले शख्स को खोजने के लिए जयपुर पुलिस खंगाल रही थी फुटेज, वीडियो में जो दिखा रह गई दंग

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में मनचलों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्भया स्क्वायड तैनात है। निर्भया स्क्वायड विंग की लगातार कार्रवाई के बावजूद भी शहर में छेड़छाड़ के हरकतें कम नहीं हुई है। आए दिन राह चलती युवतियों के साथ छेड़छाड़ और गलत हरकतों की घटनाएं सामने आती है। अधिकतर मामलों में पीड़ित युवतियां पुलिस केस दर्ज नहीं कराती है। इससे मनचलों के हौंसले बढ़ जाते हैं। पिछले दिनों 2 महिलाओं के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना के बाद शिप्रा पथ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक अन्य बदमाश की ओर से एक युवती के साथ हरकत करने की जानकारी सामने आई।

आरसी नंबर से पकड़ा गया मनचला
शिप्रा पथ में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस छेड़छाड़ के आरोपी की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी। इसी दौरान एक अन्य महिला के साथ छेड़छाड़ करते हुए मनचले का फुटेज सामने आया। 2 दिसंबर को दोपहर बाद 4:00 बजे स्कूटी चला रहा एक मनचला युवक राह चलती महिला के साथ छेड़छाड़ करता हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। स्कूटी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस ने मनचले युवक रवि गुप्ता को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।

संकोच के बजाय शिकायत दर्ज कराएं
पुलिस ने महिलाओं से अपील की है कि वे मनचलों की हरकतों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएं ताकि पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा सके। शिकायत दर्ज कराने वाली महिलाओं के नाम गुप्त रखे जाएंगे। इस तरह की शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने जाना जरूरी नहीं है।
जयपुर की अनिता बनीं स्किन बैंक की पहली डोनर, 60 फीसदी जले मरीजों को मिल सकेगा जीवनदान, वो भी फ्री…पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 8764868200 पर सूचना दे सकती है और वॉट्सएप नंबर 7300363636 पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। मनचलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होने पर ही इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सकेगी। (रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर)

एक-दूजे को फूटी आंख नहीं सुहाते गहलोत और पायलट, राहुल गांधी के सामने हाथ पकड़कर करते दिखे डांस


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *