आरसी नंबर से पकड़ा गया मनचला
शिप्रा पथ में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस छेड़छाड़ के आरोपी की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी। इसी दौरान एक अन्य महिला के साथ छेड़छाड़ करते हुए मनचले का फुटेज सामने आया। 2 दिसंबर को दोपहर बाद 4:00 बजे स्कूटी चला रहा एक मनचला युवक राह चलती महिला के साथ छेड़छाड़ करता हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। स्कूटी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस ने मनचले युवक रवि गुप्ता को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
संकोच के बजाय शिकायत दर्ज कराएं
पुलिस ने महिलाओं से अपील की है कि वे मनचलों की हरकतों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएं ताकि पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा सके। शिकायत दर्ज कराने वाली महिलाओं के नाम गुप्त रखे जाएंगे। इस तरह की शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने जाना जरूरी नहीं है।
पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 8764868200 पर सूचना दे सकती है और वॉट्सएप नंबर 7300363636 पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। मनचलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होने पर ही इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सकेगी। (रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर)
एक-दूजे को फूटी आंख नहीं सुहाते गहलोत और पायलट, राहुल गांधी के सामने हाथ पकड़कर करते दिखे डांस