कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के सीतामढ़ी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक व्यापारी के घर भारी-भरकम अजगर दिखाई दिया. अजगर की सूचना जैसे ही फैली वैसे ही हड़कंप मच गया. अफरा-तफरी के बीच मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई. एक तरफ लोग इस अजगर को दूर से देखते रहे, वहीं किसी ने इसकी सूचना स्नैक रेस्क्यू टीम को दी. सूचना मिलते ही टीम के जितेंद्र सारथी मौके पर पहुंचे. उन्होंने अजगर को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया. इसके बाद उन्होंने उसे जंगल में छोड़ दिया.
जितेंद्र ने बताया कि उसे साहू परिवार ने फोन पर बताया कि उनसे कंपाउंड में अजगर दिखाई दिया है. साहू ने बताया कि उनके घर बच्चे और जानवर भी हैं. इस अजगर से उन्हें जान का खतरा है. ये सुनकर हम तुरंत मौके पर पहुंचे और उसे रेस्क्यू किया. उन्होंने कहा कि आज लोगों की जागरूक होने की जरूरत है कि जब भी उन्हें सांप दिखे तो उसे न ही मारें, न छेड़छाड़ करें. हमारे लिए उनका जीवन बचना भी महत्वपूर्ण है.
कोरबा के सीतामढ़ी में व्यापारी के घर में विशालकाय अजगर घुस गया. 8 फिट लंबे अजगर को देख इलाके में दहशत फैल गई. वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम के सदस्य ने अजगर का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया.. pic.twitter.com/O5Td0RPvld
— Ashutosh Purohit (@ashutoshkgn) November 20, 2023
गुस्से में काटने का प्रयास करता रहा अजगर
अजगर निकलने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रेस्क्यू टीम के मेंबर जितेंद्र ने रेस्क्यू शुरु किया. जितेंद्र ने सावधानी पूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया, जिसके बाद अजगर गुस्से में लगातार काटने का प्रयास करता रहा. आखिरकार अजगर का रेस्क्यू कर उसे बोरे में डालकर जंगल में छोड़ दिया गया. जितेंद्र सारथी ने बताया कि ठंड के मौसम में सांप अक्सर धूप सेंकने के लिए बाहर निकल आते हैं. ठंडे खून वाले इन जीवों को देख लोग घबरा जाते है, जिससे वह गलत कदम उठा लेते है. जितेंद्र ने कहा कि लोगों को इन वन्य जीवों के प्रति जागरुक होना जरूरी है.
कुंडली में जकड़ कर करते हैं शिकार
बता दें, अजगर जहरीले नहीं होते हैं और अपने शिकार को कुंडली में जकड़ लेते हैं. अजगर अपनी शक्तिशाली मांसपेशियों के सहारे कसकर उसकी जान ले लेते है. इसके बाद धीरे-धीरे उसे निगल लेते है. शिकार को निगलते समय अजगर के मुंह से बहुत ज्यादा तादाद में लार भी निकलती है. अपना मुह पूरा खोलने के कारण ये शिकार को पूरा निगल जाते हैं.
.
Tags: Chhattisgarh news, Korba news, Python Viral Video
FIRST PUBLISHED : November 20, 2023, 15:19 IST