छठ खत्म, काम पर वापस लौटना है वापस, इस स्पेशल ट्रेन में तुरंत कटा लें टिकट

गुलशन कश्यप, जमुई:लोक आस्था का महापर्व छठ पूरे बिहार में काफी धूमधाम के साथ संपन्न हो गया है. बिहार में छठ पर्व की काफी प्रधानता है और लोग इसे अपने परिवार के साथ मनाते हैं. यही कारण है कि देश सहित विदेशों में रहने वाले लोग भी इस त्यौहार के दौरान अपने घर वापस आते हैं. देश के अलग-अलग प्रदेशों में रहने वाले लोग भी बड़ी संख्या में छठ में बिहार लौटते हैं और इस कारण छठ के पहले से ही ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. लोगों को ट्रेनों में चढ़ने की जगह नहीं मिल रही है, ट्रेनों में मारामारी है और लगातार इसकी तस्वीर भी सामने आते रहती है.

लोगों को हो रही असुविधा को देखते हुए रेलवे ने छठ पर्व से पहले कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया था. लेकिन अब छठ के बाद लोगों की वापसी का भी सिलसिला शुरू हो जाएगा और ऐसे में ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिलेगी. इसे देखते हुए रेलवे ने एक बार फिर से लोगों की असुविधा दूर करने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

हावड़ा से पटना के बीच ट्रेन का किया जाएगा परिचालन
हाजीपुर जोन के मुख्य संपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि हावड़ा से पटना के बीच गाड़ी संख्या-02303 हावड़ा पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. गाड़ी संख्या-02304 पटना-हावड़ा स्पेशल ट्रेन के नाम से भी चलेगी. यह ट्रेन 5:30 बजे सुबह हावड़ा स्टेशन से प्रस्थान करेगी तथा दुर्गापुर, आसनसोल, जसीडीह, झाझा, जमुई, किउल, मोकामा के रास्ते पटना तक जाएगी. दोपहर बाद 1:50 बजे यह ट्रेन पटना पहुंचेगी तथा वापसी में गाड़ी संख्या-02304 पटना-हावड़ा स्पेशल के नाम से यह ट्रेन हावड़ा के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन पटना से दोपहर बाद 2:40 बजे खुलेगी और रात्रि 11:00 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

देख लीजिए कौन सी तारीख को होगा परिचालन
जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यह ट्रेन 22, 23, 26, 29 और 30 नवंबर को चलाई जाएगी. यह ट्रेन सुबह में हावड़ा से खुलेगी और दोपहर बाद तक पटना पहुंचेगी. जबकि दोपहर बाद पटना से खुलकर शाम को हावड़ा पहुंच जाएगी.

नशा की स्पीड को रोकेगा मैराथन दौड़? पुरुष-महिला ले सकते हैं भाग, ऐसे करें आवेदन

जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि छठ के बाद ट्रेनों में लोगों के लौटने का सफर जारी होगा और उसी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि किसी भी माध्यम से लोग इसकी टिकट बुक करासकते हैं. इसमें सामान्य, शयनयान तथा वातानुकूलित श्रेणी के कोच लगाए गए हैं.

Tags: Bihar News, Chhath Puja, Indian Railways, Jamui news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *