चेहरे को निखारने के लिए लगाती हैं शहद तो कुछ बातों का रखें ख्याल, नहीं तो स्किन हो जाएगी खराब

Skin care tips : आप स्किन पर शहद लगाएं तो धोने के लिए आप गुनगुने पानी का ही इस्तेमाल करें.

खास बातें

  • अगर आप अपने चेहरे पर शहद डायरेक्ट लगाती हैं तो इसका असर विपरीत पड़ेगा.
  • इसके अलावा आप चेहरे पर शहद लगाने के बाद उससे मसाज करें.
  • वहीं, जब भी आप स्किन पर हनी को लगाएं तो उसे 15 से 20 मिनट ही लगाकर रखें.

Honey skin care tips : स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए हम बहुत कुछ खाते और लगाते हैं ताकि अंदर और बाहर दोनों से हमारी त्वचा अच्छी बनी रहे. लेकिन कभी कभार हम कुछ गलतियां कर बैठते हैं जिसका असर हमारी स्किन पर बुरा पड़ता है. कुछ लोग शहद को फेस (Honey face pack) पर भी लगाते हैं. लेकिन इसके सही तरीके के बारे में पता नहीं होता है जिसके चलते उसका दुष्प्रभाव उठाना पड़ता है. ऐसे में हम यहां पर उससे जुड़ी कुछ सावधानियों के बारे में बताने जा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें

शहद लगाने से पहले किन बातों का रखें ध्यान | What should be kept in mind before applying honey

– अगर आप अपने चेहरे पर शहद डायरेक्ट लगाती हैं तो इसका असर विपरीत पड़ेगा जबकि इसमें एलोवेरा जैल मिलाकर लगाएं. इससे स्किन चिपचिप नहीं होगी.

– इसके अलावा आप चेहरे पर शहद लगाने के बाद उससे मसाज (honey face massage) करें. इससे आपके चेहरे पर ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होगा. 2 से 4 मिनट के लिए ही करें इससे ज्यादा देर करने पर स्किन छिल सकती है.

– वहीं, जब भी आप स्किन पर हनी को लगाएं तो उसे 15 से 20 मिनट ही लगाकर रखें. इससे ज्यादा देर स्किन के लिए हानिकारक हो सकता है. 

– वहीं, जब भी आप स्किन पर शहद लगाएं तो धोने के लिए गुनगुने पानी का ही इस्तेमाल करें. इससे आपके फेस से शहद अच्छे से निकल जाएगी. चिप चिप नहीं होगा. इसके बाद फेस पर टोनर इस्तेमाल करें. 

– आपको बता दें कि शहद लगाने के बाद कभी स्क्रब नहीं करना चाहिए, इसके अलावा धूप में नहीं निकलना चाहिए. तो अब से इन टिप्स को फॉलो करके आप अपने चेहरे को निखार सकती हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day

Watch: लंदन के टॉप नॉनवेज रेस्तरां को प्रदर्शनकारियों ने बनाया निशाना, स्टाफ ने बाहर निकाला

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *