चित्रकूट3 मिनट पहले
चित्रकूट में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 4 अंतर्जनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो अवैध तमंचा कारतूस और चोरी की 14 मोटर साइकिल बरामद की है। आरोपियों की निशानदेही पर लामियरी गांव के पास बने नदी के पुल के नीचे से एक स्कूटर व 13 मोटर साइकिल बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि सरधुआ थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चार अंतर्जनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। एक चोर भागने में सफल रहा है। ये चोर फतेहपुर, प्रयागराज, कौशांबी, बांदा और चित्रकूट में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। उन्होंने बताया कि आरोपी कल रात भी चोरी की गई मोटरसाइकिल को ठिकाने लगाने के फिराक थे। पुलिस मुखबिर के सूचना पर इनको पकड़ा गया।
पुलिस ने 4 लोगों को पकड़ा
इनमें से एक आरोपी ने भागने का प्रयास किया और पुलिस पार्टी पर फायर भी किया। मौके से 4 लोगों को पकड़ा गया है। चार में से तीन बांदा के रहने वाले हैं और एक रैपुरा का है। इनकी निशानदेही पर हम लोगों ने पूरी रात में एक स्कूटी और 13 मोटरसाइकिल बरामद की है।