चिड़ियाघर में दारा बाघ की मौत, लगातार तीसरे साथी के जाने पर उदास हैं वन्यजीव

आशुतोष तिवारी/रीवा: महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव चिड़ियाघर में एक और बाघ की मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार यानी 17 सितंबर की शाम बाघ अचानक से गिर गया और दम तोड़ दिया. सोमवार को तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने बाघ का पीएम किया. फिर सीसीएफ और डीएफओ की मौजूदगी में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. पीएम में मौत की पहली वजह हार्ट अटैक बताई है.

9 साल का था दारा
मार्तंड सिंह जूदेव चिड़ियाघर में दारा मशहूर बाघों में शुमार था. इस बाघ को 16 जून 2019 को सिवनी से रेस्क्यू कर मार्तंड सिंह जूदेव चिड़ियाघर लाया गया था. बस तभी से वो यहां अन्य वन्य जीवों के साथ रहता था. लेकिन पिछले दिनों उसके साथी साथ छोड़ कर चले गए. पहले सफेद बाघिन विंध्या की मौत हुई, उसके बाद जामवंत भालू की मौत हुई और अब बाघ भी अपने अन्य साथी जीवों का साथ छोड़ कर चला गया. वन विभाग के द्वारा दारा की उम्र तकरीबन 8 से 9 साल बताई जा रही है.

5 महीने में हो चुकी 3 वन्य जीवों की मौत
चिड़ियाघर में कुछ महीने पहले मई के महीने में सफेद बाघिन विंध्या की मौत हुई थी. इस मौत से चिड़ियाघर प्रबंधन उभर भी नहीं पाया था कि भालू जामवंत ने भी हाल ही में दम तोड़ दिया. अभी सब कुछ ठीक ही चल रहा था कि फिर अचानक एक दुखद खबर सामने आ गई है. सफ़ेद बाघ दारा अचानक से जमीन पर गिर गया और उसने दम तोड़ दिया.

ऑपरेशन के बाद हार्ट अटैक से हुई दारा की मौत
बाघ को अलग बाड़े में रखा गया था. उसका कुछ ही दिन पहले ऑपरेशन भी हुआ था. वह डॉक्टरों की निगरानी में था. घाव भर चुके थे. फिर भी अचानक से उसकी मौत होना समझ से परे है. डॉक्टरों का कहना है कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है. मार्तंड सिंह जूदेव चिड़ियाघर मुकुंदपुर के डॉक्टर राजेश ने बताया कि कुछ दिन पहले वह स्वस्थ था. रविवार की शाम को अचानक गिरा और उसकी मौत हो गई. तीन डाक्टरों की टीम मौके पर पहुंची और उसे मृत घोषित कर दिया.

.

FIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 23:57 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *