चंबल नदी में फंसा स्टीमर, यात्रियों के बीच मची चीख पुकार

मुरैना. चंबल के उसैद घाट से उत्तर प्रदेश के पिनाहट घाट के बीच चलने वाले स्टीमर को लेकर एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. स्टीमर चालक ने स्टीमर को निर्माणाधीन पुल के पिलर के बगल से निकाला तो वह नदी में बीचों-बीच पिलर के सरियों में फंस गया. उस वक्त स्टीमर में कई यात्री सवार थे. जब स्टीमर नहीं चला तो यात्री घबराने लगे. आनन-फानन में वन विभाग ने उत्तर प्रदेश पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद दूसरे बोट की मदद से यात्रियों को बाहर निकाला गया.

आपको बता दें कि चंबल में पांटून पुल हटने के बाद स्टीमर का संचालन किया जा रहा है. इसमें हर दिन हजारों लोग सफर तय कर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा में जाते हैं. मंगलवार की शाम को उत्तर प्रदेश की सीमा से स्टीमर 150 के करीब यात्रियों को भरकर मध्य प्रदेश की सीमा में आ रहा था. इसी बीच चालक ने चंबल पर बन रहे पुल के निर्माणाधीन पिलर के बगल से इसे निकाला. इसके बाद स्टीमर पुल में लगे सरियों में उलझ गया.

वन विभाग कर्मियों ने की मदद
चंबल के बीचों-बीच फंसे इस स्टीमर को निकालने में दो घंटे तक प्रयास किया गया. इस दौरान यात्रियों में डर बैठ गया कि कहीं यह पलट न जाए. कड़ी मशक्कत के बाद भी स्टीमर सरियों से नहीं निकल सका. सूचना मिलने पर तत्काल राहत बचाव के लिए स्टीमर कर्मचारियों द्वारा किनारे के लोगों से मदद मांगी गई. आनन-फानन में वन विभाग कर्मी बचाव के लिए अपनी मोटर बोट को लेकर स्टीमर के पास पहुंचे.

ये भी पढ़ें: उज्जैन में 12 साल की बच्ची से दरिंदगी, ढाई घंटे भटकती रही मासूम, हर दरवाजे पर दी दस्तक, नहीं मिली मदद

वन विभाग की टीम ने यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए अपनी मोटर बोट से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. वन विभाग की बोट से ही वनकर्मी और स्टीमर कर्मचारियों द्वारा धीरे-धीरे सभी यात्रियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित चंबल नदी घाट तक पहुंचाया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में दोनों किनारों पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी.

MP-UP सीमा पर चलने वाला स्टीमर चंबल नदी में फंसा स्टीमर, यात्रियों के बीच मची चीख पुकार

Tags: Chambal River, Morena news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *