चंद्रयान-3 से जुड़ा इस सड़क का नाम, 12 करोड़ की लागत से बनेगी फोर लेन

अखंड/कानपुर. चंद्रयान-3 के सफल मिशन के बाद कानपुर की एक सड़क को इसरो प्रमुख सोमनाथ के नाम पर रखने का प्रस्ताव कानपुर नगर निगम में पास हुआ था. वहीं, इसका प्रस्ताव पास होने के बाद मीडिया पर कई खबरें चलीं, जिनमें रोड के खराब होने की समस्या सामने आई थी. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार को घेरा भी था. इसके बाद इस सड़क के गड्ढों को भरकर इसे ठीक कर दिया गया. नगर निगम ने अब 12 करोड़ रुपए का बजट पास कर इस सड़क को बनाने की सहमति दी है. यह सड़क अब 4 लेन बनाई जाएगी.

बर्रा बाईपास से कर्रही की ओर जाने वाली यह सड़क कानपुर दक्षिण की सबसे प्रमुख सड़क है और रोज़ाना इस पर लाखों लोग जाते हैं. यह सड़क कई साल से खराब थी, लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं जाता था. अब जब इसे चंद्रयान-3 की सफलता पर नामकरण किया जा रहा है, तब इसके हालात सुधारने का काम शुरू हो रहा है.

12 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क

क्षेत्रीय लोग भी इस निर्णय से बहुत खुश हैं. क्षेत्रीय लोग का कहना है कि कई बार नगर निगम में और जनप्रतिनिधियों से सड़क को ठीक करवाने की मांग की गई थी, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया था. अब जब इसे इसरो प्रमुख के नाम पर नामकरण किया जा रहा है, तो इसके हालात सुधारने का काम शुरू हो रहा है. अब इस सड़क को ठीक करने के लिए 12 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया है.

Tags: Kanpur news, Local18, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *