दुर्गेश सिंह राजपूत/नर्मदापुरम. अगर पृथ्वी की सूर्य से दूरी 100 यूनिट मान ली जाए तो पृथ्वी से 1 यूनिट दूर सूर्य की ओर आगे बढ़कर उसका साइंस समझने भारत का आदित्य एल -1, 2 सितंबर को अपनी यात्रा आरंभ करने जा रहा है. इसरो की इस यात्रा का मुकाम एल-1 पाइंट है जो कि पृथ्वी से लगभग 15 लाख किमी दूर है. यह वह स्थान है, जहां से बिना किसी व्यवधान के लगातार सूर्य पर नजर रखकर उसका वैज्ञानिक व्यवहार समझा जाएगा. यह बात नेशनल अवॉर्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने विद्याविज्ञान के अंतर्गत आयोजित सैर सूर्य की ओर कार्यक्रम में कही.
सारिका ने बताया कि आदित्य एल-1 पृथ्वी का सबसे नजदीकी तारा और हमारे सौरमंडल के मुखिया सूर्य का अध्ययन करने वाला पहला अंतरिक्ष आधारित भारतीय मिशन है, जो सूर्य और पृथ्वी के बीच एक लैग्रेज बिंदु एल-1 पर पहुंच कर बिना किसी ग्रहण या आकल्टेशन के लगातार सूर्य पर नजर रख कर वैज्ञानिक अध्ययन करेगा. यह अपने सात पेलोड की मदद से सूर्य के फोटोस्फीयर, क्रामोस्फीयर की इलेक्ट्रोमैग्नेटिक और मैग्नेटिक फील्ड डिटेक्टर की मदद से जानकारी जुटाएगा.
उन्होंने बताया कि पृथ्वी के वायुमंडल एवं चुम्बकीय प्रभाव के कारण सूर्य से निकलने वाली अनेक विकिरण पृथ्वी तक पहुंचने के पहले ही रुक जाती है. इसलिए पृथ्वी पर यंत्रों से इनका ठीक से अध्ययन नहीं हो पाता है. यही वजह है कि पृथ्वी के वातावरण से 15 लाख किमी दूर स्थित इस एल -1 पाइंट से ये अध्ययन बिना रुकावट करने के लिए इस भारतीय मिशन को भेजा जा रहा है. पृथ्वी से सूर्य की दूरी लगभग 15 करोड़ किमी है और आदित्य एल -1 अपनी चार माह की यात्रा पूरी करके पृथ्वी से 15 लाख किमी दूर एल -1 पाइंट पर पहुंचेगा. इसलिए यह कह सकते हैं कि हम दहकते सूर्य की ओर 1 प्रतिशत दूरी पहुंच कर नई वैश्विक वैज्ञानिक ऊंचाइयों पर होंगे.
.
Tags: Aditya L1, Hoshangabad News, Local18
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 20:26 IST