प्रदीप वर्मा/गिरिडीह. गणेश पूजा मुख्य रूप से महाराष्ट्र में मनाई जाती है, लेकिन धीरे-धीरे पूरे देश में इसकी धूम दिखने लगी है. इसी कड़ी में झारखंड के गिरिडीह में भी गणेश पूजा का आयोजन किया जा रहा है. यहां की एक पूजा समिति द्वारा इस बार पूजा पंडाल को चंद्रयान-3 का रूप दिया जा रहा है, जो चर्चा का विशेष बना हुआ है.
गिरिडीह के हट्टी बाजार में नवयुवक संघ समिति द्वारा श्री श्री 108 गणेश पूजा के लिए भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए कोलकाता के अलग-अलग जिले के करीब दर्जन भर कारीगर काम में जुटे हैं. मुख्य रूप बांस और सफेद कपड़े का इस्तेमाल हुआ है. पंडाल लगभग तैयार हो चुका है. कारीगर अंतिम रूप देने में जुटे हैं.
पूजा समिति के कोषाध्यक्ष पवन केसरी ने बताया कि यहां 25 सालों से गणेश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस बार चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग की खुशी में गणेश पूजा पंडाल को इसी थीम पर तैयार कराने का निर्णय लिया गया है. इसमें करीब एक लाख की लागत आ रही है.
हजारीबाग से आई है प्रतिमा
यह पंडाल सामने से चंद्रयान-3 का आकार लिए हुए है. पंडाल के सामने ऊपरी हिस्से में भारत लिखा हुआ है. साथ ही एक तिरंगा झंडा भी लगाया है. इसके नीचे चंद्रयान-3 लिखा हुआ है. साथ ही पंडाल में इसरो व जय हिंद लिखा हुआ भी दिख रहा है. जो इसे और आकर्षक रूप दे रहा है. पवन ने बताया कि पंडाल का यह मॉडल लोगों को काफी भा रहा है. यहां पूजा के लिए गणेश प्रतिमा हजारीबाग से मंगाई जा रही है. इसकी लागत 30 हजार रुपये आई है.
.
FIRST PUBLISHED : September 18, 2023, 23:22 IST