मो.इकराम/ धनबाद.चांद पर इसरो के बनाये चन्द्रयान 3 के सफलता पूर्वक लैंडिंग से पूरा भारत झूम उठा है. इस मिशन में शामिल सभी वैज्ञानिकों की टीम की आज पूरा देश सरहाना कर रहा है. इस टीम में एक नाम धनबाद के सूरज कुमार का भी है जोकि इसरो में एसडी के पद पर हैं. धनसार अनुग्रह के रहने वाले सूरज कुमार राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर धनबाद के 2011 बैच के पूर्ववर्ती छात्र हैं.
इस मिशन में शामिल टीम जिस प्रकार से देश उनकी सरहाना कर रहा है उससे सूरज के भी माता पिता गदगद है. पेशे से एलआईसी एजेंट और प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाने वाले सूरज के पिता पवन कुमार ठाकुर ने बताया कि सूरज कुमार ने अपनी स्कूलिंग राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर से पूरी की. स्कूलिंग के दौरान 4 साल बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड मिला था. स्कूल के बाद सूरज ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नाेलाॅजी में दाखिला लिया, जहां भी वे टापर रहे. इसके बाद नासा में ट्रेनिंग पर उन्हें भेजा गया. दो माह के बाद ही इसरो में उनकी जॉब लग गई.
बच्ची की कामयाबी से माता- पिता काफी खुश
पिता पवन कुमार कहते हैं कि सूरज अब पूरे देश का बेटा है.चंद्रयान-3 की सफलता पूरा मोहल्ला गदगद है. सूरज की माँ अनुराधा ठाकुर गृहिणी हैं. उन्होंने बताया की पुत्र की कामयाबी से मन काफी खुश है. उन्होंने अपने संदेश में हर माता पिता को अपने बच्चे की पढ़ाई लिखाई पर विशेष तौर से ध्यान देने की अपील की. उन्होंने कहा सूरज हर रोज दस घंटे समय पढ़ाई में ही दिया. जिसका परिणाम है कि आज इस मुकाम को हासिल किया.
.
FIRST PUBLISHED : August 24, 2023, 22:58 IST