घुड़चढ़ी में दूल्हे की जगह दुल्हन ने संभाली घोड़े की लगाम, Ghaziabad की अनोखी शादी का वीडियो हुआ वायरल

बेटी की थी ख्वाहिश, पिता ने कराई घुड़चढ़ी

बेटी
की
थी
ख्वाहिश,
पिता
ने
कराई
घुड़चढ़ी

दरअसल,
गाजियाबाद
के
साहिबाबाद
क्षेत्र
के
राजेंद्र
नगर
में
रहने
वाली
खुशी
की
2
दिसंबर
को
शादी
थी
और
उसकी
बारात
भोपुरा
से
आनी
है।
ख़ुशी
के
पिता
प्रमेंद्र
शर्मा
ने
बताया
कि
उनकी
बेटी
खुशी
ने
चार
दिन
पहले
ही
अपनी
घुड़चढ़ी
कराने
की
इच्छा
जताई
तो
वह
मना

कर
सके।
सबसे
दिलचस्प
बात
तो
यह
है
कि
जब
उन्होंने
उनकी
बेटी
की
इस
ख्वाइश
के
बारे
में
लड़के
वालों
को
बताया,
तो
उन्होंने
भी
ख़ुशी
के
इस
फैसले
पर
पहली
बार
में
ही
रजामंदी
दे
दी।
इसके
बाद
प्रमेंद्र
शर्मा
ने
अपनी
बेटी
की
ख्वाहिश
को
पूरा
करते
हुए
उसकी
घुड़चढ़ी
कराई।
शादी
की
पूर्व
संध्या
पर
खुशी
ने
घर
से
लेकर
पास
के
पार्क
तक
घुड़चढ़ी
की।

सदियों पुरानी परंपराओं को तोडा

सदियों
पुरानी
परंपराओं
को
तोडा

देखते
ही
देखते
साहिबाबाद
में
सदियों
पुरानी
परंपराओं
को
तोड़ते
हुए
शादी
से
एक
दिन
पहले
ख़ुशी
ने
घुड़चढ़ी
कर
अपने
रिश्तेदार
से
लेकर
शहर
के
लोगों
को
भी
चौंका
दिया।
बैंड
बाजे
के
साथ
खुशी
की
घुड़चढ़ी
में
घराती
जमकर
नाचे।
गाजियाबाद
का
यह
पहला
मामला
है
जब
किसी
लड़की
की
घुड़चढ़ी
हुई
हो,
जिसे
देखने
को
आसपास
के
लोगों
की
भीड़
जुट
गई।
वहीँ
पिता
प्रमेंद्र
शर्मा
का
कहना
है
कि
उनके
परिवार
में
पहले
भी
महिला
ने
घुड़चढ़ी
की
हुई
है
इसलिए
खुशी
की
ख्वाहिश
कोई
नई
नहीं
है।
उन्होंने
बताया
कि
दस
वर्ष
पूर्व
खुशी
की
मामी
ने
नागपुर
में
घुड़चढ़ी
की
थी।

इससे पहले देखी थी मामी की घुड़चढ़ी

इससे
पहले
देखी
थी
मामी
की
घुड़चढ़ी

बता
दें
कि
खुशी
मेरठ
से
बीटेक
कर
रही
है,
इस
वर्ष
वह
फाइनल
ईयर
में
है।
उसकी
शादी
आईजीएल
में
कार्यरत
शिवम
से
हो
रही
है।
खुशी
ने
बताया
कि
उन्होंने
जब
मामी
की
घुड़चढ़ी
देखी
थी
तब
उन्हें
काफी
अच्छा
लगा
था।
वह
भी
यह
मिथक
तोड़ना
चाहती
थी
कि
दुल्हा
ही
घुड़चढ़ी
करता
है।
खुशी
कहती
है
कि
वह
इस
बात
से
काफी
खुश
हैं
कि
उनके
इस
ख्वाहिश
को
परिवार
वालों
ने
एक
बार
में
मान
लिया
और
सारा
इंतजाम
किया।
बता
दें
कि
दो
दिनों
पहले
ही
मुजफ्फरनगर
के
खतौली
में
भी
एक
दुल्हन
की
घुड़चढ़ी
का
वीडियो
वायरल
हुआ
था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *