घर से निकाल रहे थे, इसलिए मैंने ईंटें मार-मार मौत की नींद सुला दिया…बेटे ने कबूली पिता की हत्या

Chhattisgarh son Killed His Father: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से बाप- बेटे के प्यार भरे रिश्ते को तार-तार कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक बेटे ने अपने ही पिता की निर्मम हत्या कर दी है। निर्दयी बेटे ने अपने पिता को ईंट से कूचकर उतारा मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस ने हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या के मुकदमा दर्ज किया है।

बेटे ने पिता को ईंटें मार-मार उतारा मौत के घाट

ये वारदात जगीर-चांपा जिले के शांतिनगर की है। आरोपी पहचना शंकर सारथी के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वारदात की वाले दिन उसका अपने पिता दयाराम सारथी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान आरोपी के पिता ने उसके साथ काफी गाली-गलौज कर रहा था। इसी बीच उसे गुस्सा आ गया और पास में रखी ईंट से अपने पिता पर हमला बोल दिया। गुस्से में आरोपी बेटे ने पिता पर ईंट से अंगिनत बार हमला किया। इस दौरान दयाराम सारथी के सिर में ईंट से गंभीर चोट लग गई।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ पुलिस का अनोखा कारनामा, 50 से ज्यादा बदमाशों का जुलूस निकाला, क्राइम न करने की शपथ दिलाई

इलाज के दौरान पिता की मौत

शंकर सारथी को पिता पर इस तरह से हमला करते देख आसपास के लोग मौके पहुंचे और दोनों को अलग किया। इसके बाद घायल पिता दयाराम सारथी को पास के अस्पताल ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बिलासपुर रेफर किया गया। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है।

आरोपी गिरफ्तार

पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या केस दर्ज कर लिया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *