आशीष कुमार/पश्चिम चम्पारण. वाल्मिकी टाइगर से सटे कैलाशपुर ठाड़ी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. दरअसल, जंगल से बाहर निकलकर एक विशालकाय अजगर स्थानीय निवासी प्रकाश साह के घर में घुस गया. ग्रामीणों के अनुसार घर में घुसकर अजगर ने वहां मौजूद बकरियों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया.
अजगर ने एक बकरी को निगलना शुरू किया, वहां बंधी गई अन्य सभी बकरियां मिमियाने लगी. आवाज सुनकर घर वाले जब वहां पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि 15 फीट का एक विशालकाय अजगर बकरी को अपना निवाला बन रहा था. आनन-फानन में लोगों ने शोर मचाना शुरू किया और अजगर को खींचते हुए घर से बाहर निकाला.
घर में घुस बकरे को निगलने लगा अजगर
वाल्मिकी टाइगर से सटे कैलाशपुर ठाड़ी गांव में उस समय हड़कंप मचा गया, जब एक विशालकाय अजगर ने घर में घुसकर बकरियों के झुंड को बारी-बारी से अपना शिकार बनाने में जुट गया. अभी खूंटे से बंधी एक बकरी को जैसे ही उसने निगलना शुरू किया, तब तक वहां मौजूद सभी बकरियां चिल्लाने लगी.
बकरियों के चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के मालिक प्रकाश साह ने अंदर जाकर जब देखा तब वो दंग रह गए. बकौल ग्रामीण प्रकाश साह के घर में बकरियों को अजगर निगल रहा था. अजगर की लंबाई करीब 15 फीट थी. लोगों ने इसे देखकर शोर मचाना शुरू किया, जिसके बाद स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और किसी तरह से अजगर को खींचते हुए घर से बाहर निकाला.
अजगर को बांधकर वन विभाग को दी सूचना
बता दें कि इस बीच बकरी की मौत हो गई थी, जिसे लोगों ने अजगर के पास ही फेंक दिया. लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि अजगर ने दोबारा उसे अपना निवाला नहीं बनाया. कुछ समय बीत जाने के बाद ग्रामीणों ने अजगर को बांध दिया और वन विभाग को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मोर्चा संभाला.
गौर करने वाली बात यह है कि बरसात के दिनों में अक्सर जंगली जानवर जंगल से बाहर निकल ग्रामीण इलाकों में घुस आते हैं. हालांकि वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को सतर्क रहने और अपने मवेशियों को जंगल की तरफ नहीं जाने देने की सलाह दी जाती है, इसके बावजूद भी मैन एनिमल कंपलीट का यह सिलसिला बना ही रहता है.
.
Tags: Bihar News, Champaran news, Local18
FIRST PUBLISHED : September 18, 2023, 17:48 IST