घर पर अकेली थी महिला, पार्सल सौंपते समय डिलीवरी बॉय बनाने लगा वीडियो; फिर…

हाइलाइट्स

मुंबई के खार इलाके में घर पर अकेली महिला के साथ छेड़छाड़
पार्सल सौंपते समय डिलीवरी बॉय ने की छेड़खानी
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मुंबई. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई इन दिनों महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटना को लेकर सुर्खियों में है. शहर के खार इलाके में कोरियन यूट्यूबर से छेड़छाड़ की घटना के बाद एक और महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. खार स्थित एक सोसाइटी में एक महिला के साथ डिलीवरी बॉय ने छेड़खानी की है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. TOI के अनुसार खार पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने 42 वर्षीय डिलीवरी एजेंट को पड़ोसी ठाणे जिले के मुंब्रा से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. घटना बुधवार को घटी है. पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता 25 वर्षीय महिला घर पर अकेली थी और उसने कुछ सामान मंगवाया था.

दरअसल दोपहर करीब 3 बजे महिला ने कुछ सब्जियां मंगवाईं, जिसके बाद एक डिलीवरी बॉय महिला के घर आया. इस दौरान जब वह डिलीवरी किए गए सामानों के लिए भुगतान कर रही थी तो उसने उसका वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया. जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने पीड़िता के घर में घुसकर धक्का-मुक्की करने का प्रयास किया और अपशब्दों का इस्तेमाल करने लगा. अधिकारी ने बताया कि शख्स द्वारा जाने से मना करने के बाद महिला ने बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड को फोन किया.

महाराष्ट्र हेल्थ डिपार्टमेंट का दावा- Zika Virus का मरीज पूरी तरह स्वस्थ, गुजरात तक किया था ट्रैवल

वहीं गुरुवार को महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया है. उसे शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया और शनिवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. साथ ही डिलीवरी कंपनी जेप्टो ने इस घटना का संज्ञान लेकर एक बयान जारी किया है. अपने बयान में कंपनी ने कहा है कि ‘हम इस तरह के मामलों को बेहद ही गंभीरता से लेते हैं. हम इस तरह के व्यवहार की निंदा करते हैं.’

Tags: Crime News, Mumbai, Woman molestation

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *