हमीरपुर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हमीरपुर में एक चोर ने सर्राफ के सामने लाखों के गहने पार कर लिए। दुकानदार मूक दर्शक बना सब कुछ देखता रहा। लेकिन जब चोर मौके से चला गया तब सीसीटीवी देखने के बाद दुकानदार को होश आया और वह पुलिस के पास पहुंचा। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश कर रही है।
ज्वेलरी की दुकान में सर्राफ की नजरों के सामने चोरी का यह मामला सुमेरपुर थाना कसबे का है। यहां एक एक चोर चोरी की नीयत से ज्वेलरी खरीदने दुकान पर पहुंचा। दुकानदार से तमाम ज्वेलरी दिखाने को कहता रहा, इसी दौरान एक ज्वेलरी के बॉक्स से उसने एक छोटा सा गुलाबी पर्स गायब कर दिया। सर्राफ द्वारा उपलब्ध कराए गए सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि ठीक ठाक घराने का दिखने वाला चोर शातिराना अंदाज में कैसे नजरों के सामने ज्वेलरी पार कर लेता है।
सुमेरपुर कसबे में श्री ज्वेलर्स के मालिक सीताराम गुप्ता ने बताया कि जो शख्स उनकी नजरों के सामने गहने चोरी करके ले गया है वह लॉकेट दिखाने की बात कह रहा था। इसी दौरान वह बार बार खड़ा होकर खुद भी बॉक्स में हाथ डाल रहा था। तभी उसने गुलाबी रंग का एक बैग पार कर दिया, जिसमें ईयर रिंग्स भरी थीं।
सर्राफ ने बताया कि उस बैग में लगभग दो लाख की ईयर रिंग्स थीं। दुकानदार ने यह भी बताया कि उसने 1900 रूपये की ज्वेलरी भी खरीदी है, जिसका उसने भुगतान भी किया है। फिलहाल दुकानदार ने तहरीर के साथ सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध करा दिया है।