आयुष तिवारी/कानपुर. ग्रीन पार्क स्टेडियम में चल रही यूपी टी 20 लीग के पांचवे दिन पहला मुकाबला मेरठ मेवरिक्स और गोरखपुर लॉयन्स के बीच खेला गया. गोरखपुर ने टॉस जीतकर मेरठ मेवरिक्स को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया. मेरठ ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 214 रन का लक्ष्य दिया. जिसके जवाब में गोरखपुर लॉयन्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 8 विकट से जीत दर्ज की. वहीं यशोवर्धन सिंह को मैन ऑफ द मैच का ख़िताब मिला.
मेरठ मेवरिक्स की ओर से पहले बल्लेबाजी करने शोएब सिद्धिकी और माधव कौशिक मैदान में उतरे. मैच के पांचवे ओवर में मेरठ का पहला विकट शोएब सिद्धकी का गिरा. शोएब ने 31 रन बनाएं. इस समय टीम का स्कोर 38 रनों पर था. 7 वे ओवर में वासु वत्स शिवम शर्मा को कैच देकर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. वहीं 9 वें ओवर पर रिंकू सिंह दो रन बनाकर कैच आउट हो गए. तेरहवें ओवर की आखिरी गेंदपर ओवैस अहमद भी 38 रन बनाकर अब्दुल रहमान को कैच थमा दिए. 16 वें ओवर में दिव्यांश जोशी ने हवा में शॉर्ट लगाया जिसे वासु वत्स ने कैच लेकर उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी. 19 वें ओवर पूर्णांक त्यागी 12 रन बनाकर वासु को कैच थमा बैठे.आखिरी गेंद पर यश गर्ग ने शॉट उठाकर खेलने की सोची लेकिन वहां मौजूद हर्षित सेठी ने कैच पकड़ लिया. यश सिर्फ4 रन ही बना सके.
ग्रीन पार्क में चला सिद्धार्थ सरवन का बल्ला
मेरठ मेवरिक्स द्वारा बनाए गए 213 रन के जवाब में गोरखपुर लॉयंस के कप्तान अभिषेक गोस्वामी और हर्षित सेठी मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने उतरे. पांचवे ओवर में पूर्णांक त्यागी की केंद्र पर हर्षित 19 रन बनाकर कैच आउट हो गए. 12वीं ओवर पर कप्तानी पारी खेल रहे अभिषेक गोस्वामी ने 48 रन बनाकर पूर्णांक त्यागी को कैच पकड़ा दिया. इस दौरान अभिषेक ने 36 गेंद पर 9 चौके की मदद से 48 रन बनाएं. वहीं इसके बाद यशोवर्धन सिंह मैदान पर आए.
यशोवर्धन ने 40 गेंद में 10 चौके और तीन छक्कों की मदद से 81 रनों की नाबाद पारी खेली. यशोवर्धन और सिद्धार्थ सरवन ने 46 गेम में 110 रनों की साझेदारी कर गोरखपुर को 8 विकेट से जीता दिया. सिद्धार्थ ने 24 गेंद में तीन चौकों और छह छक्कों की मदद से 61 रनों की नाबाद पारी खेली.
.
Tags: Green Park Stadium, Kanpur news, Local18
FIRST PUBLISHED : September 03, 2023, 23:29 IST