गोरखपुर में महिला की मौत पर परिवार का हंगामा: शव रख किया सड़क जाम, पति बोला- सुबह हो गई थी मौत; शाम तक पैस वसूलते रहे अस्पताल वाले

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Gorakhpur
  • Family Uproar Over Woman’s Death In Gorakhpur Road Jammed By Keeping Dead Body, Husband Said Death Happened In The Morning; The Hospital Kept Charging Money Till Evening

गोरखपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

गोरखपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला को सुबह ही बुखार और सांस की लेने में तकलीफ की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन, देर शाम उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके बाद परिवार के लोगों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

घटना गुलरिहा इलाके के हरसेवकपुर नंबर दो स्थित हेरिटेज मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल में रविवार रात की है। परिवार के लोग ​महिला का शव सड़क पर रखकर हंगामा करने लगे। सूचना पाकर गुलरिहा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने नाराज परिवार वालों को कार्रवाई का आश्वासन देकर किसी तरह समझा-बुझाकर मामला शांत कराया, तब जाकर जाम खत्म हुआ।

‘बुखार और सांस फुलने की दिक्कत पर कराया था भर्ती’
दरअसल, कुशीनगर जिले के सेवरही रुदला पट्टी के रहने वाले मोनायब हुसैन की पत्नी शहनाज खातून (35) को बुखार और सांस फुलने की दिक्कत थी। रविवार की सुबह करीब 11 बजे परिवार के लोग शहनाज को लेकर हेरिटेज मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचे।

मृतका के पति मोनायब हुसैन ने बताया, ”अस्पताल के डॉ. कीर्ति गौरव रायजादा शहनाज को चेकअप के बाद ICU में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिए। लेकिन, इलाज के दौरान रविवार की शाम को शहनाज की मौत हो गई। मेरी पत्नी की मौत डाक्टरों की लापरवाही से हुई है। मौत के बाद भी अस्पताल के लोग उसे जिंदा बताकर पैसे वसूलते रहे।

‘सुबह ही हो गई थी पत्नी की मौत’
परिवार के लोगों को ICU में अंदर जाने नहीं जाने दिया गया। पत्नी की मौत सुबह 11 बजे ही हो गई थी। लेकिन, शाम 6 बजे मौत की जानकारी अस्पताल के कर्मचारियों ने दिया है। जबकि, 11 बजे ही अस्पताल के कर्मचारियों ने पेपर पर हस्ताक्षर करा लिया था। मेडिकल कॉलेज ले जाने के लिए बोला गया तो अस्पताल के डाक्टरों ने डिस्चार्ज भी नहीं किया। 24 घंटे में के अंदर 55 हजार रुपए वसूल लिया।”

‘एडमिट के समय ही गंभीर थी मरीज की हालत’
वहीं, हेरिटेज अस्पताल के डॉ. जीएम जैदृदी का कहना है, ”मरीज को गैसपिंग की बीमारी थी।भर्ती कराते समय मरीज की हालत गंभीर थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इलाज में लापरवाही की बात पूरी तरह गलत है।”

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *