गोड्डा में इससे सस्ता मैरिज हॉल और कहां… 35 हजार में मिल रहीं इतनी सुविधाएं

आदित्य आनंद/गोड्डा. अगर आपको शादी के लिए सस्ते होटल की बुकिंग करनी है तो आप गोड्डा के महूआरा पहुंच सकते हैं. यहां आपको मात्र 35 हज़ार में पांच एसी कमरे, दो हॉल वरमाला, स्टेज, 4000 हज़ार स्क्वेयर फीट खाली जगह और पार्किंग मिल जाएगी. साथ ही 200 कुर्सी, 50 टेबल और करीब 2000 लोगों के खाना बनाने का बर्तन भी दिया जा रहा है.

जिले भर में सबसे सस्ते होटल के रूप में गोड्डा का राज रिसॉर्ट प्रसिद्ध है, जहां हर एक शादी के लगन में यह बुक रहता है. होटल संचालक राजीव रंजन भगत ने बताया कि गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार के लिए यह होटल विशेष रूप से बनाया गया था, जहां हर एक लगन में सैकड़ों गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार की शादी यहां होती है.

35,000 रुपए के बजट में निपटा लीजिए शादी
राजीव रंजन ने बताया यहां मात्र 35,000 रुपए में सारी सुविधा दी जा रही है. इसमें पांच एसी कमरे के साथ 2000 स्क्वायर फीट का दो बड़ा हॉल. करीब 2000 लोगों का खाना बनाने के लिए बर्तन और 200 कुर्सी और 50 टेबल भी इसी शुल्क में दिए जा रहे हैं. इसके अलावा यहां कोई हिडन चार्ज और एक्स्ट्रा चार्ज नहीं है.

इसका देना होगा अलग चार्ज
आगे बताया कि इन सब चीज के अलावा अगर आपको फ्लोर डीजे, सजावट, खाना बनाने का कारीगर, अलग से करना होगा.वहीं, इस लगन 27 नवंबर तक होटल बुक हो चुका है. इसके अलावा अगर किसी को बुक करना हो तो वह इस नंबर पर 7542962171 बुक करवा कर व अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Tags: Godda news, Local18, Marriage news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *