गोड्डा के कझिया नदी पर बनेगा रिवर फ्रंट, देश के नक्शे पर मिलेगा बड़ा स्थान

आदित्य आनंद/गोड्डा. गोड्डा जिले का लाइफ लाइन कहा जाने वाले कझिया नदी का रंग रूप जल्द ही बदलने वाला है. पिछले कुछ सालों से कझिया का अस्तित्व समाप्त हो रहा है. यह नदी धीरे-धीरे विलुप्ति की कगार पर आ चुका है. जिसे देख गोड्डा वासियों को सिर्फ निराशा ही होती है. इस नदी में पानी की बजाय अब हर ओर सिर्फ बड़े-बड़े गड्ढे और कचरा ही दिखाई पड़ता है. नदी से लगातार बालू के दोहन के कारण नदी का मध्य भाग मरूभूमि सा दिखने लगा है. इसके साथ नदी के किनारे लोग अतिक्रमण कर घर भी बना रहे हैं लेकिन अब इसका कझिया नदी का रंग रूप पूरी तरह से बदल जाएगा और देश के नक्शे पर इसे एक बड़ा स्थान मिलेगा.

इस नदी में रिवर फ्रंट बनाने की मंजूरी को लेकर कझिया नदी को एक बड़ा जीवनदान मिला है.  गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की पहल पर मंत्रालय ने गोड्डा में रीवर फ्रंट बनाने की मंजूरी दे दी है.  इस महत्वाकांक्षी योजना के प्रक्रिया की शुरुआत कझिया नदी पर हो चुकी है. इंजीनियर के दल ने स्थानीय लोगों के साथ जमीनी गांव से 12 किमी चकेश्वरी गांव तक का निरक्षण किया है.

गोड्डा के लोगों में खुशी
गोड्डा के सुरजीत झा ने कहा कि कझिया नदी एक समय में लोगों के लिए गोड्डा की लाइफ लाइन मानी जाती थी. इस नदी में सुंदरपहाड़ी के जंगलों की जड़ी बूटि युक्त जल का बहाव होता था. जिसमें स्नान करने वाले लोग भी निरोग रहते थे. रिवरफ्रंट बनने से एक बार फिर इस नदी का अस्तित्व वापस हो जाएगा. जिसके लिए गोड्डा सांसद का जिलावासियों की ओर से आभार.

रिवर फ्रंट बनाने से क्या कुछ होगा बदलाव
इस योजना के तहत सुंदर पहाड़ी, जमनी, गांव के पुल से गोड्डा महागामा मुख्य मार्ग के चकेश्वरी 4 लाइन सड़क तक जुड़ जाएगा. सड़क किनारे 10 फीट का ट्रैक बनाया जाएगा. इससे कझीया नदी के बालू उठाव पर भी रोक लग सकेगा. नदी में गंदगी फेंकने पर पूरी मनाही रहेगी. रिवर फ्रंट के किनारे 12 किमी तक रोशनी से चकाचक रहेगा. आम लोगों को टहलने और बैठने की अच्छी सुविधा होगी.

Tags: Godda news, Jharkhand news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *