गोंडा में आरक्षण सूची जारी होने के बाद बढ़ा रोमांच: संभावित प्रत्याशी टिकट की जुगत में जुटे, सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार शुरू

गोंडा28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नगर पालिका और नगर पंचायत की आरक्षण सूची जारी होते ही सभी राजनैतिक दल के संभावित प्रत्याशी अपने लोगों का समर्थन जुटाने में लग गए हैं। अभी तक जो लोग भाजपा से नगर निकाय का चुनाव लड़ने के लिए टिकट की मांग कर रहे थे, उनके तेवर अभी से दिखाई देने लगे हैं। सोशल मीडिया पर पड़ रही पोस्ट को देख कर तो यही लगता है कि टिकट मिला तो ठीक नहीं चुनाव तो लड़ना ही है। इससे चुनाव दिलचस्प होने वाला है।

फिलहाल आरक्षण की उम्मीद में अपनी तैयारी करने वाले अनारक्षित की घोषणा के बाद आक्रामक रूप से अपना प्रदर्शन सोशल मीडिया के माध्यम से करते नज़र आ रहे हैं। माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के कई ऐसे चेहरे हैं, जो टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश कर कर सकते हैं।उनमें से अधिकतर ऐसे चेहरे हैं, जो टिकट न मिलने पर भी वे अपना दम ज़रूर दिखाएंगे। वहीं, पार्टी की क्षेत्रीय कमेटी इस भ्रम में है कि पार्टी जिन्हें प्रत्याशी बनाएगी, बाकी लोग उनको समर्थन देकर पार्टी को जीत दिलाएंगे।

प्रतिदिन बदल रहा समीकरण

ये दुविधा किसी एक पार्टी विशेष के लिए नहीं, बल्कि सभी राजनैतिक दलों के लिए चुनौती बन गई है। कौन होगा बागी, किसके सिर पर होगा ताज, ये आने वाला वक्त ही पता पाएगा। लेकिन बदलते समीकरण में नव सृजित नगर पंचायत धानेपुर का पहला निकाय चुनाव कठिन चुनौतियों से हो कर अपने परिमाण तक पहुंचेगा। इसमें तनिक भी सन्देह की गुंजाइश दिखाई नहीं दे रही है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *