अनूप पासवान/कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जंगली जानवरों का उत्पात दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. अमूमन यहां हाथी और भालू के हमले के मामले सामने आते हैं. ताजा मामले में वनांचल क्षेत्र में एक ग्रामीण को दंतैल हाथी ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. जख्मी ग्रामीण का अस्पताल में इलाज जारी है.
घटना कोरबा जिले के पसान थानांतर्गत कोरबी चौकी क्षेत्र की है. मिली जानकारी के मुताबिक पाली टिकरापारा गांव का रहने वाला एक ग्रामीण दंतैल हाथी के हमले में गंभीर रुप से घायल हो गया है. उसको डायल 112 के माध्यम से उपचार के लिए पोड़ी-उपरोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया है. बताया जा रहा है कि बुधराम गोंड़ अपने खेत से काम कर शाम के वक्त घर लौट रहा था. इस दौरान रास्ते में उसका सामना दंतैल हाथी से हो गया. हाथी के हमले में बुधराम घायल हो गया.
हाथी के हमले की सूचना मिलते ही वन विभाग के साथ ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उसका उपचार जारी है. वन विभाग के द्वारा घायल को सहायता राशि मुहैया कराई गई है.
.
FIRST PUBLISHED : September 02, 2023, 15:50 IST