अनंत कुमार/ गुमला. जिला मुख्यालय के पालकोट रोड स्थित रोटरी क्लब में मेदांता हॉस्पिटल, रांची एवं रोटरी क्लब, गुमला के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 2 सितंबर दिन शनिवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें मेदांता हॉस्पिटल रांची के प्रसिद्ध कार्डियोलॉजी सह एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. नीरज यादव, कंसलटेंट डॉ. निलेश मिश्रा( सामान्य ऑर्थोपेडिक एवं ट्रामा विशेषज्ञ), कंसलटेंट डॉ .अमूल्या स्वाति ( स्त्री रोग एवं प्रसूति विशेषज्ञ), एसोसिएट कंसलटेंट डॉ.कृष्ण के दास (नाक, कान, गला) रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों का आगमन होने जा रहा है.
इन प्रसिद्ध विशेषज्ञों द्वारा रोटरी क्लब गुमला के शिविर में सुबह 11:00 बजे से दोपहर के 2:00 बजे तक लोगों का निःशुल्क जांच किया जाएगा. व शिविर में ईएनटी ,ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर जांच एवं परामर्श भी लोगों को दिया जाएगा. इसलिए इस सुनहरा अवसर का लाभ उठाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में इस निःशुल्क जांच शिविर में पहुंचकर लाभ उठाएं.
आयोजक सदस्य दीपक गुप्ता ने लोकल 18 को बताया कि नियमित रूप से रोटरी क्लब के द्वारा जनकल्याण के लिए निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जाता है. इसी के तहत 2 सितंबर दिन शनिवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें मेदांता हॉस्पिटल,रांची के सुप्रसिद्ध डॉक्टरों का आगमन होने जा रहा है. जो इस शिविर में निःशुल्क सेवा देंगे. साथ ही मरीजों का निःशुल्क ब्लड प्रेसर, ब्लड शुगर, ईएनटी सहित अन्य जांचकी सुविधा होगी.वहीं, डॉक्टर से परामर्श भी ले सकते हैं.
शिविर में जांच के लिए रजिस्ट्रेशन व किसी प्रकार केकागजात की आवश्यकता नहीं है. इस निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में शामिल होने के लिए व अधिक जानकारी के लिएमोबाइल नंबर 6207901906 परसंपर्क कर सकते है.
.
Tags: Gumla news, Hindi news, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 09:18 IST