गिरिराज सिंह को लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य पर गर्व, कही ऐसी बात कि सब कर रहे तारीफ!

हाइलाइट्स

सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहीं लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य.
पिता लालू यादव को किडनी देनेवाली बेटी रोहिणी की सभी कर रहे तारीफ.
केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने खुलकर की रोहिणी की प्रशंसा.

पटना. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सफल रहा है और अब उनकी हालत में उत्तरोत्तर सुधार हो रहा है. लालू यादव को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी किडनी दी है. जाहिर है एक संतान का अपने पिता के लिए इतना प्रेम व स्नेह होना प्रशंसनीय है. ऐसे में रोहिणी आचार्य की हर कोई तारीफ कर रहा है. सोशल मीडिया में तो ‘बेटी पर गर्व’ की बात लिखते हुए हजारों पोस्ट किए जा रहे हैं. यहां तक कि लालू यादव के राजनीतिक रूप से धुर विरोधी लोग भी लालू यादव की बेटी रोहिणी की प्रशंसा करने में कोई हिचक नहीं कर रहे हैं. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री व भाजपा के नेता गिरिरिराज सिंह ने भी ‘गर्व’ वाला पोस्ट किया है.

गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया में अपने पोस्ट में लिखा- ‘बेटी हो तो रोहिणी आचार्या जैसी. गर्व है आप पर…आप उदाहरण होंगी आने वाली पीढ़ियों के लिए’ गिरिराज सिंह का यह बयान चर्चा में है.

News18 Hindi
गिरिराज सिंह के ट्वीट का स्क्रीनशॉट.

बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कभी भी लालू प्रसाद यादव से अच्छा नहीं रहा. लालू प्रसाद उन्हें अक्सर बहुत कुछ बोलते रहे हैं. अक्सर गिरिराज सिंह को उनके बयानों को लेकर रोहिणी आचार्य भी अपने निशाने पर लेती रही हैं, लेकिन गिरिराज सिंह ने बड़ा दिल दिखाया है.

आपके शहर से (पटना)

बता दें कि सिंगापुर में रोहिणी की किडनी निकाल कर लालू प्रसाद के शरीर में डाली गई तो लोगों ने रोहिणी के बारे में लिखा- “बेटी ने मां की भूमिका अदा की” बिहार के यूजर्स के बीच सोशल मीडिया में रोहिणी से ज्यादा किसी की चर्चा नहीं. यहां तक कि मुख्य विपक्षी दल और बिहार में अरसे से लालू प्रसाद के खिलाफ राजनीति करने वाली भारतीय जनता पार्टी के भी नेताओं ने एक सुर में रोहिणी की बड़ाई की. कुछ नेताओं ने यह भी लिखा कि बेटा भले लालू प्रसाद जैसा न हो, लेकिन बेटी रोहिणी जैसी जरूर हो.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, राज्यसभा के पूर्व सांसद आर. के. सिन्हा, पूर्व केंद्रीय मंत्री और पाटलिपुत्रा के भाजपा सांसद रामकृपाल यादव समेत भाजपा के कई दिग्गजों ने लालू प्रसाद के स्वास्थ्य के साथ बेटी रोहिणी आचार्या को शुभकामनाओं सहित आशीर्वाद दिया. इन्होंने कहा कि आज के युग में एक शादीशुदा बेटी का इस तरह पिता को जीवनदान देना अनुकरणीय है.

Tags: Bihar News, Giriraj singh, Lalu Prasad Yadav, Lalu Yadav News, Rohini Acharya

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *