उन्नाव21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
उन्नाव में शिवदीन खेड़ा गांव में रहने वाला एक युवक शुक्रवार के शाम नशे की हालत में मोहल्ले में गाली गलौज कर रहा था। पड़ोस के एक परिवार ने इसका विरोध किया। विरोध करने पर भी नहीं माना तो सगे भाइयों ने मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्ज में लिया है। भागे हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया है।
थाना क्षेत्र के ग्राम शिवुद्दीन खेड़ा मजरा मिर्रिकला का रहने वाला जगदीश (45) पुत्र स्व. राम आसरे शुक्रवार शाम नशे की हालत में घर पहुंचा। कुछ देर बाद ही वह मोहल्ले के लोगों को गालियां देने लगा। इसी दरम्यान मोहल्ले के रहने वाले बुद्धि लाल ने इसका विरोध किया तो वह और गालियां देने लगा। आवेश में आकर बुद्धि लाल और उसके बेटा उरई व सुमेश ने पहुंच कर उसे रोकना चाहा तो उसकी झड़प हो गई। मारपीट के दौरान ही पिता पुत्र ने मिलकर लाठी डंडों से उसके सिर, माथे, कंधे, हाथ पर जमकर पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान ही उसके सिर पर लाठी पड़ने से मौके पर ही मौत हो गई। मृत अवस्था में देख पिता पुत्र मौके से भाग निकले।
घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
सीओ ने ग्रामीणों से की बातचीत
उधर मौत होने के बाद जगदीश के परिवार में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मोहल्ले के लोगों ने पुरवा कोतवाली पुलिस को दी। थाना प्रभारी सुरेश सिंह, सीओ दीपक सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल के साथ ही मोहल्ले के लोगों से पूछताछ की।
परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया
पुलिस में मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों की तहरीर पर पूर्वक कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। सीओ दीपक सिंह ने बताया कि आरोपी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया है। जल्द ही पकड़े जाएंगे।