गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच ने 40 लाख की अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया

1 of 1

Ghaziabad crime branch arrested a smuggler with opium worth Rs 40 lakh. - Ghaziabad News in Hindi




गाजियाबाद। क्राइम ब्रांच पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद ने नाजायज अफीम की तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से डेढ़ किलो अफीम बरामद की गई है, जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है।

उसके कब्जे से एक कार भी जब्त की गई है। क्राइम ब्रांच ने कविनगर थाना के शास्त्री नगर चौराहे के पास से अंतरराज्यीय अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है।

उसके पास से झारखंड से तस्करी कर लाया गया अफीम जब्त हुआ। उसकी शिनाख्त मोहम्मद उमर के रूप में हुई है। उसने पुलिस को बताया कि वह पहले कपडे़ की दुकान चलाता था।

उसमें ज्यादा कमाई नहीं हो रही थी। इसी बीच वह मादक पदार्थ विक्रेताओं के संपर्क में आया और उनके साथ मादक पदार्थों की बिक्री का काम शुरू कर दिया। वह झारखंड से माल लाकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करता था।

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-Ghaziabad crime branch arrested a smuggler with opium worth Rs 40 lakh.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *