गाजा में इजरायल ने किए ताबड़तोड़ हमले, अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, हमास के लिए बना रहे बड़ा प्लान

वॉशिंगटन, अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने रविवार को कहा कि गाजा क्षेत्र में भीषण लड़ाई चल रही है और अभी ध्यान इजरायल को उस क्षेत्र को वापस पाने में मदद करने पर है जिस पर चरमपंथी समूह हमास ने कब्जा कर लिया है. उन्होंने कहा कि खुफिया विफलता के मुद्दे पर बाद में गौर किया जाएगा.

इजरायल पर हमास के अप्रत्याशित हमले के एक दिन बाद रविवार को इजरायली सैनिकों और हमास लड़ाकों के बीच दक्षिणी इजराइल में संघर्ष जारी रहा, जबकि इजरायल ने जवाबी हमले कर गाजा में कई इमारतों को जमींदोज कर दिया. वहीं, उत्तरी इजरायल में लेबनान के चरमपंथी समूह हिजबुल्ला के साथ संघर्ष से युद्ध के व्यापक पैमाने पर फैलने की आशंका बढ़ गई है.

इजरायल के कई मीडिया संस्थानों ने खबरें दी हैं कि हमास के हमले में इजरायल में मृतकों की संख्या 600 से ज्यादा हो गई है और 2000 से भी अधिक लोग घायल हुए हैं. वहीं, गाजा पट्टी में भी 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई और करीब 1500 लोग घायल हुए हैं.

ब्लिंकन ने ‘एबीसी न्यूज’ को एक साक्षात्कार में बताया, “यह इजरायल के लिए और उन सभी के लिए चुनौती है, जो इजरायल का समर्थन करते हैं तथा आतंकवाद के भीषण कृत्यों का विरोध करते हैं. फिर से ऐसे उपाय करना जरूरी है ताकि जो हुआ उसके लिए जवाबदेही तय हो. यह भी सुनिश्चित करना होगा कि ऐसा दोबारा न हो। इसमें कुछ समय लगने की संभावना है.”

ब्लिंकन ने कहा, “अभी ध्यान इजरायल को उस क्षेत्र को पुनः प्राप्त करने में मदद करने पर होना चाहिए जिस पर हमास ने कब्जा कर लिया है. इजरायल को अपने नागरिकों की रक्षा करने और दोबारा ऐसी चीजें ना हों, इसके लिए आवश्यक उपाय करना जरूरी है. यह एक बड़ा आतंकवादी हमला है.”

उन्होंने कहा कि अमेरिका इजरायल के साझेदारों और सहयोगियों के साथ बातचीत कर रहा है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने शनिवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात कर उन्हें अमेरिका के पूरा समर्थन का आश्वासन दिया था.

ब्लिंकन ने कहा, “मैंने इजरायल के राष्ट्रपति, विदेश मंत्री से फोन पर बात की है. पूरी सरकार पूरे क्षेत्र में और उससे भी आगे, इजरायल के लिए समर्थन जुटाने और यह सुनिश्चित करने के लिए लगी हुई है कि हर देश हमास को पीछे धकेलने के लिए उनके पास जो भी साधन, जो भी प्रभाव हो, उसका इस्तेमाल करें. जरूरी है कि अन्य क्षेत्रों में संघर्ष ना भड़के. राष्ट्रपति बाइडन ने बहुत स्पष्ट संदेश दिया कि किसी को भी इसका फायदा कहीं और उठाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.”

गाजा में इजरायल ने किए ताबड़तोड़ हमले, अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, हमास के लिए बना रहे बड़ा प्लान

खुफिया विफलता के बारे में पूछे जाने पर ब्लिंकन ने कहा कि उस पर गौर करने का समय आएगा. उन्होंने कहा, “फिलहाल, ध्यान हमास चरमपंथियों को पीछे धकेलने और इजरायल को ऐसी स्थिति में लाने के प्रयास पर होना चाहिए जहां ऐसा दोबारा न हो.”

Tags: Antony Blinken, Benjamin netanyahu, Hamas, Israel, Joe Biden, Palestine

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *