गर्ल्स हॉस्टल के बाहर हंगामा: महिला सिपाही से मिलने पहुंचा पीएसी जवान ने की ऐसी हरकत… बुलानी पड़ी पुलिस

PAC jawan created ruckus outside girls hostel in Bareilly

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली के एक गर्ल्स हॉस्टल के बाहर पीएसी के जवान ने सोमवार रात हंगामा कर दिया। आरोप है कि शराब के नशे में धुत पीएसी का जवान महिला सिपाही से मिलने यहां पहुंचा था। उसने गर्ल्स हॉस्टल में घुसने का प्रयास किया। हॉस्टल की लड़कियों ने उसे रोका तो हंगामा करने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे पकड़ लिया और थाने ले गई। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। 

सिविल लाइंस स्थित गर्ल्स हॉस्टल संचालिका निधि खन्ना ने आरोपी सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि पीएसी नौवीं वाहिनी मुरादाबाद में तैनात सिपाही गुरप्रीत सिंह सोमवार रात करीब 10 बजे गर्ल्स हॉस्टल पहुंचा। वह शराब के नशे में धुत था। उसने हॉस्टल के अंदर घुसने का प्रयास किया। इस पर संचालिका और लड़कियों ने उसका विरोध किया। इससे वह भड़क गया। 

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर में प्रोफेसर की हत्या: बदमाशों ने घर में घुसकर की वारदात, पत्नी समेत परिवार के सात लोग घायल

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *