दुर्गेश सिंह राजपूत/नर्मदापुरम. मध्यप्रदेश में खेलों के महत्व को प्रमोट करने के लिए खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन हो रहा है. इस गेम्स में नर्मदापुरम जिले के सभी ब्लॉक में 12 सितंबर से 18 सितंबर तक खिलाड़ियों के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी. यह गेम्स 18 विभिन्न खेलों के आयोजन को शामिल करेगा, जो ब्लॉक, जिला और संभाग स्तर पर मनाए जाएंगे. इसमें शेष 6 खेल प्रतिभागी को राज्य स्तर पर भाग लेने का मौका देंगे.
खेलो एमपी यूथ गेम्स में 18 साल तक के युवाओं के लिए मौका होगा, जिनकी आयु 31 दिसम्बर 2023 तक होगी. इस प्रतियोगिता में कुल 18 खेल शामिल हैं, जिनमें बास्केटबॉल, फटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, तैराकी, कुश्ती, टेबल टेनिस, योगासन, शतरंज, और अन्य खेल शामिल हैं. इसके अलावा, शेष 6 खेल जैसे कि ताईक्वाडो, फेसिंग, रोइंग, क्याकिंग, कैनोइंग, और शूटिंग भी होंगे, लेकिन इन खेलों के उपकरणों की कमी के कारण वे इस आयोजन में शामिल नहीं होंगे.
राज्य स्तर पर होने वाले खेल प्रतियोगिता के बारे में आपकी जानकारी के अनुसार, सर्वाधिक स्वर्ण पदक विजेता को ओवर आल चेम्पियनशिप की ट्रॉफी दी जाएगी, और प्रत्येक खेल में बालक और बालिका खिलाड़ियों को बेस्ट एथलीट के रूप में सम्मानित किया जाएगा. आप अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रतिभागी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं, या फिर खेल एवं युवा कल्याण की डीएफओ उमा पटेल के संपर्क नंबर 93403 15640 पर संपर्क कर सकते हैं.
.
Tags: Hoshangabad News, Latest hindi news, Local18, Madhyapradesh news
FIRST PUBLISHED : September 10, 2023, 14:34 IST