अनूप पासवान/कोरबा. कोरबा के ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली जानवरों के हमले के कारण लोगों के घायल होने का दौर जारी है. भालू, हाथी जैसे जंगली जानवर इन दिनों जिले के वनांचल क्षेत्रों में उत्पात मचा रहे हैं. जंगली जानवरों के साथ द्वंद में कई ग्रामीण अपनी जान गवा चुके हैं.
ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है, जिसमें तीन मादा भालुओं ने एक साथ दो महिलाओं पर हमला कर दिया. इसमें दोनों महिलाएं बुरी तरह घायल हो गईं. इस घटना में दोनों महिलाओं ने भालुओं के साथ लंबे समय तक द्वंद किया. इसके बाद भालू जंगल की ओर भाग खड़े हुए.
कोरबा के वनांचल क्षेत्र पसान के ग्राम कोईलारगडरा में भालू के हमले से दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. खेत में रोजी मजदूरी कर दोनों महिलाएं देर शाम अपने घर लौट रही थी. जंगली रास्ता होने के कारण उनका सामना तीन मादा भालुओं से हो गया. भालुओं ने दोनों महिलाओं पर हमला कर दिया, लेकिन दोनों साहस का परिचय देते हुए भालुओं के साथ भीड़ गई.
महिलाओं का उपचार जारी
दोनों महिलाओं ने काफी देर तक भालुओं का सामना किया, जिसके बाद भालू मौके से भाग गए. इस हमले में दोनों महिला बुरी तरह घायल होने के बाद घर पहुंची और परिजनों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. इसके बाद मदद के लिए 108 संजीवनी एक्सप्रेस को मौके पर बुलाया गया और दोनों को पोड़ी-उपरोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती किया गया, जहां उसका उपचार जारी है.
.
Tags: Bear, Korba news, Local18
FIRST PUBLISHED : August 23, 2023, 23:30 IST