अनूप पासवान/ कोरबा. बरसात के दिनों में आकाशीय बिजली गिरने के मामले बढ़ जाते हैं. वज्रपात के मामले में ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में जान माल के नुकसान होने की खबर सामने आती है. कोरबा जिले में भी फिर एक बार खेत में कम कर रहे परिवार आधा दर्जन लोगों पर बिजली गिरी. जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
कोरबा में दर्री थानांतर्गत ग्राम नवागांव झाबू में खेत में काम करने के दौरान एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगों पर आकाशीय बिजली गिर गई. घटना में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई. जबकि अन्य सदस्य सामान्य रुप से झुलस गए. इस घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल पसर गया है. ग्राम नवागांव झाबू में रहने वाले एक परिवार की खुशियां मातम में तब्दील हो गई जब खेत में काम कर रहे परिवार के 6 सदस्यों पर वज्रपात हुआ.
मृतक अपने परिवार के साथ नदी किनारे खेत में काम करने गया हुआ था. इसी दौरान हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि साल भर पूर्व ही मृतक का विवाह हुआ था. घटना के बाद पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
.
FIRST PUBLISHED : August 24, 2023, 15:49 IST