अनूप पासवान/महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पिथौरा वन परिक्षेत्र ग्राम टेका से लगे पहाड़ के पास अपने खेत जाते दो किसानों पर भालू ने अचानक हमला कर दिया. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. जख्मी ग्रामीण को पिथौरा प्राथमिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है.
यह घटना पिथौरा वन परिक्षेत्र के ग्राम टेका में बुधवार सुबह लगभग 6 बजे घटित हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों ग्रामीण अपने खेत का मुआयना करने जा रहे थे. इस दरम्यान रास्ते में अचानक एक भालू आ धमका और उसने दोनों लोगों पर हमला कर दिया. भालू के हमले में राजकुमार भोई नाम का ग्रामीण लहूलुहान हो गया और उसकी मौत हो गई. वहीं, बैसाखू बारिहा गंभीर रूप से घायल हो गया, लेकिन उसने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचा ली.
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने घायल शख्स को 1,000 रुपये और मृतक को 25,000 रुपये की आर्थिक राहत राशि तत्काल प्रदान किया गया.
.
FIRST PUBLISHED : September 06, 2023, 14:44 IST