खेत की उपज क्षमता बढ़ाने के लिए भी फायदेमंद है जैविक खेती, 3 साल करने पर मिलेगा खूब मुनाफा

सत्यम कुमार/भागलपुर: भागलपुर जिले में जैविक कॉरिडोर फेज 2 प्रारंभ कर दी गई. इसमें विभाग के द्वारा सात प्रखंडों के 16 पंचायत का चयन किया गया. 16 पंचायत में कुल 1168 किसान का चयन किया गया है. जो जैविक खेती कर रहे हैं. इस योजना के तहत एक किसान को अधिकतम ढाई एकड़ में जैविक खेती करने के लिए विभाग की ओर से निर्देश मिला था. किसान को प्रथम वर्ष विभाग के द्वारा प्रोत्साहन राशि भी मुहैय्या कराई गई है. जो प्रोत्साहन राशि 1 एकड़ के लिए 11500 दिए गए हैं. किसान जैविक खेती को लेकर जागरूक भी हुए और उन्होंने खेती भी प्रारंभ कर दी है.

अगर 3 वर्ष तक जैविक खेती करने वालों को मिलेगा मुनाफा

इसमें सब्जी, मशरूम, फल समेत कई तरह के उत्पादन कर रहे हैं. लेकिन उससे उस तरीके का उत्पादन नहीं मिल रहा है. जिस तरीके का उत्पादन रासायनिक खाद में मिल रहा था. इसको लेकर जब जिला कृषि पदाधिकारी अनिल यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि योजना का लाभ कई किसानों को मिला है और सभी जैविक खेती कर भी रहे हैं. अगर 3 वर्ष तक जैविक खेती करते हैं तो उन्हें और भी मुनाफा दिया जाएगा. सबसे बड़ी बात की उनके प्रोडक्ट का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और वह प्रोडक्ट बाहर भी भेज सकते हैं. जिससे उनको अच्छा मुनाफा मिलेगा.

होती है अच्छी उपज

हालांकि जब इसको लेकर किसान गूँजेश से बात की गई तो उसने बताया कि मैं अलग-अलग तरह की खेती करता हूं. लेकिन जैविक खेती में वह उत्पादन नहीं है जो रासायनिक खाद के माध्यम से मिलता है. लेकिन अगर कोई किसान 3 वर्षों तक लगातार खेत में जैविक खाद का उपयोग करें तो अच्छी उपज होगी. लगातार लोग रसायनिक उर्वरक का उपयोग कर रहे हैं, जिसके कारण अब खेतों में उपज क्षमता कम हो गई है. अगर लगातार जैविक खाद से खेती करेंगे तो उनको फायदा होगा. इसकी कीमत भी बाजार में अच्छी मिलेगी.

.

FIRST PUBLISHED : October 2, 2023, 09:40 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *