सौरभ तिवारी/बिलासपुर. रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा करते हुए एक और तोहफा दिया है. रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस जोन की महत्वपूर्ण ट्रेनों में से एक है. अब इस ट्रेन का लुक बदल गया है. लुक के बदलने के साथ इस ट्रेन का सफर अब और ज्यादा आरामदायक और सुरक्षित होगा. रेलवे ने ट्रेन के पुराने रैक को हटाकर, उसके स्थान पर एलएचबी कोच के रैक लगाए हैं.
यात्रियों को इस ट्रेन में सफर के दौरान अब एक अलग ही सुकून महसूस हो रहा है. रेलवे प्रशासन अपने यात्रियों को आरामदायक व सुरक्षित यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार बेहतर प्रयास कर रहा है. इन्हीं में एक एलएचबी कोच हैं. आधुनिक सुविधाओं से लैस इस कोच की एक बड़ी खासियत यही है कि इसका सफर बेहद आरामदायक होता है.
यही वजह है कि रेलवे धीरे-धीरे पुराने कोच हटाकर उसकी जगह पर सभी ट्रेनों में एलएचबी कोच वाली रैक की व्यवस्था कर रही है. भगत की कोठी, हमसफर एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस समेत कई ऐसी ट्रेनें है, जो अब एलएचबी कोच के साथ चल रही हैं. जनशताब्दी एक्सप्रेस को एलएचबी कोच की रैक से चलाने के लिए कई महीनों से रेलवे का संबंधित विभाग जद्दोजहद कर रहा था. अब जाकर उन्हें सफलता मिली है.
सफर होता है बेहद आरामदायक
एलएचबी कोच यात्रियों के लिए काफी आरामदायक, सुविधायुक्त होते हैं. रेल परिचालन की दृष्टि से एलएचबी कोच काफी सुरक्षित हैं. दुर्घटना के दौरान यह कोच कभी भी अलग-थलग नहीं होते. इसलिए जनहानि की आशंका बेहद कम होती है. एलएचबी कोच में हाइड्रोलिक सस्पेंशन का प्रयोग किया जाता है. वही दांये-बांये मूवमेंट के लिए भी सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है, जिससे सफर आरामदायक हो जाता है.
.
Tags: Bilaspur news, Chhattisagrh news, Indian railway, Irctc, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 16:45 IST