‘खालिस्तान मुर्दाबाद’ ना बोलने पर सिख युवक को पीटने का आरोप, 3 शराबी युवकों की करतूत

पानीपत. हरियाणा के पानीपत में खालिस्तान मुर्दाबाद न बोलने पर सिख समुदाय के युवक को पीटने का मामला सामने आया है. इस घटना के विरोध में हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेट कमेटी की जीटी रोड स्थित गुरु तेग बहादुर भवन में बैठक हुई और आरोपियों की गिरफ्तारी व धारा 295 जोड़ने की मांग की गई. आरोप है कि युवक के साथ मारपीट कर कपड़े तक फाड़े गए और पगड़ी का भी अपमान किया गया. बाद में युवक जान बचाने के लिए शराब के ठेके में घुस गया था.

जानकारी के अनुसार, सेक्टर 13-17 का यह मामला है. खालिस्तान मुर्दाबाद न बोलने पर सिख युवक के साथ मारपीट की गई है. जब युवक खुद को बचाने के लिए ठेके में घुसा तो उस पर शराब की बोतलों और बेल्ट से वार किए गए. वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई.

इस घटना के विरोध में हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेट कमेटी की जीटी रोड स्थित गुरु तेग बहादुर भवन में बैठक हुई और आरोपितों की गिरफ्तारी व धारा 295 जोड़ने की मांग की. इंसार चौक के गुरदीप सिंह ने पुलिस को शिकायत दी कि 11 नवंबर को रात करीब 8:30 बजे वह सेक्टर 13-17 में शराब के ठेके के पास था.

'खालिस्तान मुर्दाबाद' ना बोलने पर सिख युवक को पीटने का आरोप, 3 शराबी युवकों की करतूत

शराब के नशे में तीन युवकों ने उसे रोका और कहा- हिंदुस्तान जिंदाबाद बोलो. उसने बोल दिया. फिर बोले कि खालिस्तान मुर्दाबाद बोलो. वह चुप रहा. युवकों ने उसे अपशब्द बोले और मारपीट की. वह जान बचाने के लिए नजदीक के शराब के ठेके में घुस गया. वहां पर भी तीनों युवकों ने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर उसकी बेल्ट से पिटाई की और शर्ट फाड़ दी. उसकी पगड़ी का अपमान किया.

Tags: Panipat crime news, Panipat News Today, Panipat Police

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *