नई दिल्ली. भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने मंगलवार को कहा कि खालिस्तानी उग्रवाद सिर्फ भारत की समस्या नहीं है, बल्कि यूनाइटेड किंगडम की भी समस्या है. उन्होंने भारतीय दूतावास (Indian Embassy) पर चरमपंथियों द्वारा किए गए हमलों का कड़ा विरोध किया. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन सरकार (British Government) विरोध प्रदर्शन की अनुमति दे सकती है, लेकिन वह किसी भी रूप में चरमपंथ और दूतावासों पर हमलों को बर्दाश्त करेगी.
एलिस सीएनएन-न्यूज18 के जी20 टाउन हॉल में बोल रहे थे. उन्होंने लंदन में हुए भारतीय दूतावास पर खालिस्तानी समर्थक चरमपंथियों द्वारा किए गए हमले पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि किसी भी देश के खिलाफ बढ़ता उग्रवाद ब्रिटेन सरकार की सबसे बड़ी चिंता है. उन्होंने कहा कि विरोध कानूनी है लेकिन ब्रिटेन में किसी भी रूप में उग्रवाद हमारे लिए एक समस्या है, जिसमें खालिस्तानी उग्रवाद भी शामिल है. यह भारत की नहीं बल्कि ब्रिटेन की समस्या है.
ये भी पढ़ें- मुंबई: एयर होस्टेस मर्डर केस में बड़ा खुलासा, पुलिस ने सफाईकर्मी को पकड़ा, CCTV से हुआ पर्दाफाश
लंदन में भारतीय उच्चायोग पर खालिस्तानी समर्थकों ने किया था हमला
एलिस ने कहा दूतावासों पर हमला करना ठीक नहीं है. मार्च में, लंदन में भारतीय उच्चायोग पर लगभग 50 व्यक्तियों के एक समूह ने हमला किया था और उन्होंने आपराधिक अतिक्रमण करते हुए भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया था. उन लोगों ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था और भारतीय दूतावास के अधिकारियों को घायल कर दिया था.
भारत ने की थी कड़ी निंदा, विदेश मंत्रालय ने जताई थी नाराजगी
उस समय, यूके सरकार ने लंदन में भारतीय उच्चायोग पर “किसी भी प्रत्यक्ष हमले” की कड़ी निंदा की थी, और इस तरह की कार्रवाइयों को “पूरी तरह से अस्वीकार्य” माना था. ऐसी ही एक अन्य घटना में, ब्रिटेन की राजधानी में भारतीय उच्चायोग के ऊपर फहरा रहे तिरंगे को प्रदर्शनकारियों ने खालिस्तान समर्थक नारे लगाते हुए पकड़ लिया था. भारत ने तब नई दिल्ली में ब्रिटिश उप उच्चायुक्त को पूरी तरह से “सुरक्षा की अनुपस्थिति” पर स्पष्टीकरण के लिए बुलाया था. विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा था कि भारत को भारतीय राजनयिक परिसरों और कर्मियों की सुरक्षा के प्रति यूके सरकार की उदासीनता “अस्वीकार्य” लगती है.
.
Tags: British Government, British high commissioner, G20 Summit, Indian Embassy, Khalistani
FIRST PUBLISHED : September 05, 2023, 22:29 IST