दीपक पाण्डेय/खरगोन: मध्यप्रदेश के खादी और ग्रामोद्योग विभाग की ओर से खरगोन शहर में खादी के कपड़े और जड़ी बूटियों से बने 100 से ज्यादा हर्बल उत्पादों की बिक्री हेतु प्रदर्शनी लगाई गई है. यह 10 दिनों तक चलने वाली है. इस प्रदर्शनी में आपको खादी, रेशमी और ऊनी कपड़ों के साथ-साथ खाद्य उत्पाद में शहद, पापड़ और आचार जैसे अनेक पदार्थ भी मिलेंगे. 20 प्रतिशत से ज्यादा डिस्काउंट के साथ यह प्रोडक्ट खरीदें जा सकते है.
खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग विभिन्न संस्थाओं और समुदायों के माध्यम से वनोपज और जड़ी बूटियों को एकत्रित करके उनके उत्पाद बनाने का कार्य करता है. हालांकि अधिकांश लोग विभाग को खादी के पहनावे बनाने के रूप में ही जानते हैं. लेकिन, ऐसा बिलकुल नहीं है. विभाग की ओर से लगभग 100 से ज्यादा उत्पाद अलग-अलग संस्थाओं और स्थानों पर बनाने का कार्य किया जाता है और समय समय पर इन उत्पादों की बिक्री हेतु प्रदर्शनी लगाई जाती है.
यहां लगी है प्रदर्शनी
खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग की शिला मंडलोई ने बताया कि 15 सितंबर से 25 सितंबर 2023 तक खरगोन शहर के जैन पोरवाड़ धर्मशाला, बिरला मार्ग, पोस्ट ऑफिस चौराहा के पास विभाग द्वारा खादी के कपड़े और हर्बल प्रोडक्ट की जिला स्तरीय प्रदर्शनी लगाई गई है. प्रदर्शनी में खादी वस्त्रों पर 20 प्रतिशत और 10 प्रतिशत एवं विन्ध्यावैली (हर्बल) उत्पादों पर 20 प्रतिशत की छूट तय की गई है.
इतने घंटे खुला रहेगा केंद्र
शिला मंडलोई बताती हैं कि प्रदर्शनी में कबीरा खादी के कपड़े, रेशमी ऊनी रेडिमेड गारमेंट्स और विन्ध्यावैली के प्रोडक्ट, वही शासन की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत छोटे-छोटे कुटीर उद्योगों द्वारा बनाई गई वस्तुए हैं, जो मुख्यतः विन्ध्यावैली ब्रान्ड से जुड़ी हुई है. रोजाना सुबह 11:30 से रात 9 बजे तक जिलेवासी प्रदर्शनी में आकर खादी वस्त्रों की खरीदारी का लाभ उठा सकते है.
किस प्रोडक्ट पर कितना डिस्काउंट
प्रदर्शनी में आपको खादी से बने वस्त्रों में महिला और पुरुष दोनों के लिए सूती कुर्ता, शर्त, ऊनी जैकेट, कंबल, चादर, पिलो कव्हर, प्लेन और प्रिंटेड पर्दे, रेशमी साड़ियां, पोली कुर्ता, शर्ट इत्यादि पर 20 प्लस 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा. यहां विंध्या वैली के हर्बल उत्पाद मसाले, अचार, पापड़, हर्बल सौंदर्य उत्पाद, शहद एवं सरसो तेल, स्वच्छता सामग्री इत्यादि पर 20 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा.
.
Tags: Latest hindi news, Local18, Madhyapradesh news
FIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 23:30 IST