खादी कपड़ों के हैं शौकीन तो आइए मुजफ्फरपुर, यहां मफलर से लेकर स्वेटर तक है उपलब्ध, जाने रेंज

अभिषेक रंजन/मुजफ्फरपुर. वर्षों पूर्व से महिलाओं में गहने और पुरुषों में खादी कपड़े पहनने का ट्रेंड रहा है. खादी के कपड़े आरामदायक भी होते हैं. एक बार फिर अब जबकि बिहार की प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर को बिहार सरकार ने खादी कपड़ों के प्रचार-प्रसार के लिए अपना ब्रांड एंबेसर बनाया है, तो खादीफिर चर्चा में है. उम्मीद की जा रही है कि मैथिली ठाकुर के ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने से खादी कपड़ों को बढ़ावा मिलेगा और युवा वर्ग भी इसे तेजी से पसंद करने लगेंगे. आज हम आपको बताते हैं कि मुजफ्फरपुर में खादी को लेकर इन दिनों क्या चल रहा है, तो बता दूं कि मुजफ्फरपुर में खादी ग्राम उद्योग संघ ने ठंड को लेकर मुक्कमल तैयारी है. इस शहर में भी खादी कपड़ों के लिए कई बड़े-बड़े स्टोर हैं जहां आकर्षक रंग और डिजाइन में कपड़े उपलब्ध हैं.

ठंड से बचाव को हर कपड़े हैं उपलब्ध
मुजफ्फरपुर का खादी भंडार तमाम तरह के गर्म कपड़ों की रेंज को उपलब्ध रखा है. खादी के शॉल, स्वेटर, चादर, मफलर, ट्रैक सूट, बंडी, कंबल समेत ऐसे तमाम चीजें जिसकी ठंड में आपको जरूरत होती है, सबकुछ उपलब्ध है.खादी भंडार का प्रसिद्ध गर्म चादर 700 से लेकर 2500 तक उपलब्ध है. मफलर का रेंज 200 से 1200 तक, स्वेटर 600 से 2000 तक का, लेडीज शॉल 700 से लेकर 2000 तक का उपलब्ध है. साथ में ट्रैक सूट और पैंट की भी विशेष रेंज है.

मुजफ्फरपुर में कहां-कहां है खादी स्टोर
मुजफ्फरपुर खादी भंडार के स्टोर इंचार्ज सरोज कुमार ने बताया किनमुजफ्फरपुर खादी भंडार के कपड़े खरीदने के लिए ग्राहक मोती झील के माझा कांपलेक्स स्थित हमारी दुकान आ सकते हैं. इसके साथ-साथ कन्हौली खादी भंडार, सर्वोदय ग्राम खादी भंडार स्टोर से, सरैयागंज टावर के पश्चिम स्थित खादी भंडार स्टोर से और तुर्की में उपलब्ध हमारी दुकान से खादी के गर्म कपड़े समेत हमारे अन्य प्रोडक्ट खरीद सकते हैं.

Tags: Bihar News, Muzaffarpur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *