रिपोर्ट-मिथिलेश कुमार गुप्ता
इंदौर. इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में उत्सव का माहौल है. 10 दिन का गणेशोत्सव मंगलवार से शुरू हो रहा है. भगवान का ढाई करोड़ के आभूषणों से श्रृंगार किया जाएगा और सवा लाख मोदक से भोग लगेगा. 10 दिन तक लगातार चौबीसों घंटे लगातार मंदिर के पट खुले रहेंगे.
खजराना गणेश मंदिर 10 दिन के गणेशोत्सव के लिए तैयार है. आज रात 12:00 बजे मंदिर में भगवान गणेश को सवा लाख मोदक का भोग चढ़ेगा. गणेशोत्सव के दौरान लाखों श्रद्धालु यहां देश विदेश से आते हैं. भगवान का ढाई करोड़ के आभूषण से श्रृंगार किया जाता है. चतुर्थी से शुरू होने वाले इस महोत्सव के दौरान हलवाई रात दिन प्रसाद बनाने में व्यस्त रहते हैं. यहां 40 हलवाई लगे हुए हैं जिन्होंने 96 घंटे में 1700 किलो मोदक बनाए. खास बात ये है कि पिछले 31 साल से एक ही परिवार खजराना गणेश मंदिर के लिए प्रसाद बना रहा है. ये प्रसाद यहां मंदिर परिसर में ही बनाया जाता है.
ढाई करोड़ का श्रृंगार
प्रसिद्ध खजराना मंदिर में गणेश चतुर्थी की तैयारी जोरों शोर से की गयी.आज रात भगवान गणेश के पंचामृत स्नान के बाद सवा लाख मोदक का लगेगा भोग. भगवान श्री गणेश के मोदक तैयार करने में 40 से अधिक हलवाई और 60 महिलाएं 96 घंटे से मेहनत में लगे हैं. आज भगवान गणेश का रात्रि 12:00 बजे पंचामृत स्नान कराया जाएगा. उसके बाद हीरे और स्वर्ण की आभूषणों से उनका आकर्षण श्रृंगार किया जाएगा.
रोज 2 या 3 लाख श्रद्धालु आने की उम्मीद
10 दिवसीय गणेश उत्सव में लाखों की संख्या में भक्त शामिल होंगे। भगवान गणेश 10 दिन अलग-अलग श्रृंगार और स्वरूप में नजर आएंगे. मंदिर में भक्तों के लिए उत्तम व्यवस्था की गयी है. अनुमान है कि इस दौरान रोजाना 2 से 3 लाख भक्त मंदिर आएंगे.भक्तों की भीड़ देखकर प्रशासन ने उत्तम व्यवस्था की है. बारिश से भक्तों को बचाने के लिए मंदिर परिसर से लेकर बाहर तक टीन के शेड लगाए गए हैं. पुलिस और सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं.
.
Tags: Ganesh Chaturthi Celebration, Indore News Update
FIRST PUBLISHED : September 18, 2023, 18:47 IST