गूगल मैप का कहना है कि वुहान शहर से वुहान इंस्टीट्यूट 10.4 किलोमीटर दूर है और वहां तक शहर से पहुंचने में करीब 21 मिनट तक लगते हैं. हालांकि ये जिस जगह पर है, वहां आसपास का एरिया प्रोटेक्टेड है यानि जबरदस्त सुरक्षा में रहता है. इंस्टीट्यूट का परिसर काफी बड़ा है, इसके अंदर कई बड़ी बिल्डिंग्स हैं. हालांकि ये जिस जगह पर है, वहां आसपास कुछ इंडस्ट्री भी लगती हैं. हालांकि ये जगह पहाड़ों के बीच है. इंस्टीट्यूट के पीछे पहाड़ियां साफ नजर आती हैं.