क्या है WhatsApp का नया मैजिक फीचर? ऐसे करें इस्तेमाल

WhatsApp पर किसी को मैसेज भेजना पर इसे डिलीट करने के लिए दो ऑप्शन मिलते हैं। वहीं दूसरी तरफ मैसेज रिसीव करने के बाद केवल एक ऑप्शन डिलीट का होता है। इनमें इनमें कई ऐसे भी चैट्स होते हैं जिसे लोग छुपा कर रखना चाहते हैं। इन सीक्रेट चैट्स को लेकर वॉट्सऐप की तरफ से एक नया मैजिक फीचर पेश किया गया है। मैसेज डिसअपीयरिंग फीचर में भी कंपनी बदलाव करने की तैयारी में है। आईए विस्तार से जानते हैं वॉट्सऐप के इस नए फीचर के बारे में।

ये है WhatsApp का नया मैजिक फीचर

दरअसल वॉट्सऐप पर लोगों से चैटिंग करने के बाद इस ऑटो डिलीट करने के लिए डिसअपीयरिंग फीचर पहले से ही उपलब्ध है। कंपनी की ओर से पहली बार इसे साल 2020 में आम यूजर्स के लिए जारी किया गया था। वहीं दूसरी तरफ डिलीट फॉर एवरीवन के विकल्प भी केवल दो दिनों के लिए ही मिलते हैं। अब कंपनी जल्दी ही डिसअपीयरिंग फीचर में बदलाव करने की तैयारी में है। इसे सीक्रेट चैट करने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: iPhone 15 से पहले iPadOS 17 की लॉन्च डेट आई सामने! ये होंगे नए फीचर्स

मैसेज डिसअपीयरिंग फीचर में हो सकते हैं ये बदलाव

WABetaInfo के अनुसार मैसेज डिसअपीयरिंग की अवधि को बढ़ाने के लिए कंपनी लगातार कम कर रही है। फिलहाल यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल 24 घंटे 7 दिन से लेकर 90 दिनों तक के विकल्प को चुन सकते हैं। लेकिन अब वॉट्सऐप इसे एक घंटा से लेकर 180 दोनों तक बढ़ाने की तैयारी में है। यानी अब यूजर्स को मैसेज डिसअपीयरिंग फीचर में एक घंटा से लेकर 180 दिनों तक के लिए अलग-अलग विकल्प चुनने के लिए मिलेंगे।

– विज्ञापन –

ऐसे करें WhatsApp का नया मैजिक फीचर इस्तेमाल

1. मैजिक फीचर का इस्तेमाल करने के लिए WhatsApp ऐप खोलें।
2. इसके बाद किसी एक कॉन्टैक्ट पर क्लिक करें।
3. चैटिंग बॉक्स ओपन होने के बाद सेटिंग पर क्लिक करें और डिस्अपियरिंग मैसेज को सेलेक्ट करें।
4. अब आपको 24 घंटे, 7 दिन, 90 दिन के अलावा 180 दिन भी देखने को मिलेंगे।
5. इनमें से किसी को सेलेक्ट कर WhatsApp सीक्रेट मैसेज को सिक्योर करें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *