हाइलाइट्स
झारखंड सरकार के उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन के लिए 300% से ज्यादा आए आवेदन मिले हैं.
झारखंड के 80 उत्कृष्ट स्कूलों में 11,986 सीट पर एडमिशन के लिए 41,330 आवेदन प्राप्त हुए हैं.
रांची. आमतौर पर कई राज्यों में ऐसा देखने को मिलता है कि लोग अपने बच्चों का एडमिशन प्राइवेट स्कूल में कराने के लिए परेशान रहते हैं. लेकिन, एक राज्य ऐसा भी है, जहां सरकारी स्कूलों में नामांकन के लिए होड़ मची है. दरअसल झारखंड सरकार (Jharkhand Government School) के उत्कृष्ट विद्यालयों में इस बार नामांकन के लिए 300% से ज्यादा आए आवेदन मिले हैं.
झारखंड के सरकारी उत्कृष्ठ विद्यालयों में नामांकन (Admission In Jharkhand School of Excellence) के लिए होड़ मची है. 11,986 सीट पर एडमिशन के लिए 41,330 आवेदन प्राप्त हुए हैं. मिली राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए सीबीएसई संबद्धता प्राप्त 80 उत्कृष्ट विद्यालयों नामांकन के लिए 41330 आवेदन जमा किए जा चुके हैं, जो कुल सीट 11986 की तुलना में 345 प्रतिशत अधिक हैं. मालूम हो कि 25 मई तक आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित थी.
आपके शहर से (रांची)
इस जिले से मिले सबसे अधिक आवेदन
उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन के लिए देवघर से सबसे अधिक 4241 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसके बाद पलामू से 3524, रांची से 2766, लोहरदगा से 2637, चतरा से 2391 पूर्वी सिंहभूम से 1996, सरायकेला खरसावां से 1929, एवं हजारीबाग से 1859 आवेदन प्राप्त मिले हैं. अभिभावकों की मांग को देखते हुए उत्कृष्ट विद्यालयों में आवेदन जमा करने की समय सीमा 25 मई 2023 तक बढ़ाई गई थी. अब चयन परीक्षा का आयोजन 30 मई को होगा. वहीं प्रथम मेधा सूची का प्रकाशन 7 जून को होगा. 12 जून से मेधा सूची के अनुसार नामांकन प्रारंभ होगा.
बेटी तो लक्ष्मी होती है… शादी तय हुई नेवी ऑफिसर से, लेकिन अब IAS के साथ लेगी सात फेरे
पहले चरण में शुरू हुए 80 उत्कृष्ट विद्यालय
झारखंड के जिन 80 स्कूलों में नामांकन के लिए होड़ मची है, उनमें रांची के ही 5 स्कूल शामिल हैं. रांची जिला स्कूल, बरियातु प्लस 2 बालिका उच्च विद्यालय, टीवीएस प्लस 2 स्कूल जगननाथपुर, प्लस 2 स्कूल कांके, प्लस 2 स्कूल धुर्वा में नामांकन के लिए कई छात्रों ने आवेदन दिया है. वहीं सिमडेगा के 3 स्कूल कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च्च विद्यालय, एसएस बालिका प्लस 2 स्कूल, एसएस प्लस 2 स्कूल भी उत्कृष्ट विद्यालयों की सूची में शामिल है. इसके अलावा बोकारो के 5, जमशेदपुर के 5, धनबाद के 5, हजारीबाग के 4, दुमका के 4, साहिबगंज के 5, पाकुड़ के 4, देवघर के 4, गढ़वा के 5 और पलामू के 3 स्कूलों को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है.
CM ने की थी स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत
झारखंड में निजी स्कूल के तर्ज पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ किया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है. निजी स्कूलों को टक्कर देने के लिए 4 हजार 496 उत्कृष्ट विद्यालय चरणबद्ध तरीके से खोले जायेंगे. पहले चरण में शुरू किये जा रहे सभी 80 उत्कृष्ट विद्यालय सीबीएसई से मान्यता प्राप्त है. इन स्कूलों में बिलकुल हाईटेक तरीके से पढ़ाई कराई जाती है. स्कूल में बच्चों के लिए स्मार्ट क्लासरूम से लेकर कई अन्य तरह की सुविधाएं मौजूद हैं. यहां बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में शामिल होने का अवसर मिलता है.
.
Tags: Government School, Hemant soren, Jharkhand news
FIRST PUBLISHED : May 26, 2023, 11:18 IST