कौन हैं जया वर्मा सिन्हा? रेलवे की पहली चेयरपर्सन बनीं, प्रयागराज से है नाता

Jaya Verma Sinha First Female Chairman-CEO of Indian Railways: रेलवे बोर्ड के नए अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवाओं (आईआरएमएस) की अनुभवी सदस्य जया वर्मा सिन्हा को ये नई जिम्मेदारी सौंपी दी है।

166 साल की इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, यह नियुक्ति भारतीय रेलवे के 166 साल के इतिहास में पहली बार हुई है, जब इस प्रतिष्ठित पद को पहली बार किसी महिला ने संभाला है। बताया गया है कि जया वर्मा सिन्हा 1988 में भारतीय रेलवे यातायात सेवा (आईआरटीएस) में शामिल हुईं। वह वर्तमान में रेल मंत्रालय, रेलवे बोर्ड, संचालन और व्यवसाय विकास के सदस्य के रूप में कार्यरत हैं। जया भारतीय रेलवे पर माल ढुलाई और यात्री सेवाओं के समग्र परिवहन के लिए जिम्मेदार हैं।

वर्तमान कार्यभार से पहले, जया वर्मा सिन्हा रेलवे बोर्ड के यातायात परिवहन की एक अतिरिक्त सदस्य थीं। पिछले 2 वर्षों में भारतीय रेलवे ने माल ढुलाई क्षेत्र में 20 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की है और माल ढुलाई में सालाना 1.5 बिलियन टन का आंकड़ा तोड़ दिया है।

यह भी पढ़ेंः यात्रीगण ध्यान देंः 45 दिनों तक वाराणसी रूट पर कई ट्रेनें रद्द तो कई के बदले रूट, देखें पूरी लिस्ट

– विज्ञापन –

इन पदों पर रही हैं जया वर्मा सिन्हा

भारतीय रेलवे में अपने 35 साल से ज्यादा के करियर में उन्होंने परिचालन, वाणिज्यिक, आईटी और सतर्कता विभागों में काम किया है। वह दक्षिण पूर्व रेलवे की प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक के रूप में भी नियुक्त होने वाली पहली महिला थीं। जया वर्मा सिन्हा उत्तर रेलवे की प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक और सियालदह मंडल की मंडल रेल प्रबंधक भी रह चुकी हैं।

उन्होंने बांग्लादेश के ढाका में भारतीय उच्चायोग में रेलवे सलाहकार के तौर पर भी काम किया है। इस दौरान कोलकाता से ढाका तक प्रसिद्ध मैत्री एक्सप्रेस का भी उद्घाटन किया गया था। भारतीय रेलवे में एक विशिष्ट करियर के साथ जया वर्मा सिन्हा ने संचालन और व्यवसाय विकास के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उनकी नियुक्ति 1 सितंबर, 2023 या फिर उसके बाद उनके कार्यभार संभालने की तारीख से शुरू होगी।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से की है पढ़ाई

बता दें कि वर्ष 1905 में स्थापित रेलवे बोर्ड भारतीय रेलवे का एक प्रमुख संस्थान है, जो 118 वर्षों से काम कर रहा है। जया वर्मा सिन्हा का अध्यक्ष और सीईओ की भूमिका में आना इतिहास में पहली घटना है कि किसी महिला ने यह महत्वपूर्ण पद संभाला है। जया वर्मा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित प्रसिद्ध इलाहाबाद विश्वविद्यालट की छात्रा भी रही हैं।

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *