फतेहपुर16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सरकारी जमीन पर बने अवैध मकान पर चला बुलडोजर।
यूपी के फतेहपुर में अवैध रूप से सरकारी जमीन, तालाब व शमशान के जमीन पर कब्जा किये लोगों पर कोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर बने आलीशान मकान और खेत को खाली कराया है।
जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र में सिमौर रोड पर शमशान के जमीन और सरकारी जमीन पर पूर्व प्रधान सहित कई लोगों ने अवैध रूप से मकान बनाकर रह रहे थे। कुछ जमीन पर खेती भी किया जा रहा था। जिस पर राजस्व विभाग ने 2013 में मुकदमा कोर्ट में किया था। कोर्ट ने राजस्व विभाग के पक्ष में फैसला सुनाया और जमीन से कब्जा खाली कराने का आदेश दिया।

कोर्ट के आदेश पर 13 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया।
कोर्ट के आदेश पर नायब तहसीलदार रजनीश श्रीवास्तव राजस्व टीम व पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और शमशान के जमीन पर बने आलीशान मकान को बुलडोजर से गिरा दिया। नायब तहसीलदार रजनीश श्रीवास्तव ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर एक सप्ताह पहले जमीन खाली कराने की नोटिस जारी किया गया था। उसके बाद भी लोगों ने जमीन खाली नहीं किया था। जब बुलडोजर लेकर पहुंचे, तो शाहिद खान, हसरत और अबरार ने घर का सारा सामान निकालकर घर खाली कर दिया।

सरकारी जमीन को खाली कराने के दौरान तैनात पुलिस कर्मी।
जिसको बुलडोजर से गिरकर कब्जा मुक्त करा दिया है। कुछ लोगों ने जमीन में फसल बोई थी। उसे भी खाली कराते हुए 13 बीघा जमीन कब्जा मुक्त कराया गया। इस दौरान थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा, राजस्व टीम के साथ पीएसी व पुलिस बल मौजूद रहा। काफी अर्से से कब्जा कर रह रहे लोगों ने मकान तो बनवा ही लिया। जमीन पर खेती भी कर रहे थे।