ओम प्रकाश निरंजन / कोडरमा.20 सितंबर को कोडरमा में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन होना है. सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि इसके तहत 1 से 5 वर्ष तक आयु वर्ग के बच्चों को कृमि नाशक गोली एल्बेंडाजोल की आधी टैबलेट एवं 6 से लेकर 19 आयु वर्ग के बच्चों को एल्बेंडाजोल की एक टैबलेट बुधवार को सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय में खिलाए जाएंगे.
सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि बच्चों के पेट में बनने वाले कृमि को नष्ट करने के लिए यह टैबलेट का सेवन करना बेहद आवश्यक है. उन्होंने बताया कि वर्ष में दो बार बच्चों को कृमि नाशक एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाई जाती है. यह पूरी तरह से सुरक्षित है. उन्होंने बताया कि एल्बेंडाजोल टेबलेट से बच्चों को कई प्रकार के स्वास्थ्य लाभ होते हैं. टेबलेट खाने वाले बच्चे कुपोषण के शिकार होने से बचते हैंबच्चों का स्वास्थ्य ठीक रहता है. भविष्य में होने वाले कई प्रकार की बीमारी से भी बच्चे हैं सुरक्षित रहते हैं. उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर एल्बेंडाजोल की टैबलेट खिलाने के लिए बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र और विद्यालय भेजने की अपील की है.
.
FIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 22:16 IST