ओम प्रकाश निरंजन / कोडरमा.कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में दो मेगावाट ग्राउंड माउंटेड सोलर प्लांट से विद्युत उत्पादन शुरू हो गया है. जिसका उपयोग फिलहाल ट्रायल के तौर पर केटीपीएस के आवासीय परिसर और कार्यालय में किया जा रहा है. बाकी 8 मेगावाट सोलर प्लांट निर्माण के लिए प्लांट परिसर के 6 अलग-अलग स्थान पर सोलर पैनल और बैकअप सोर्स स्थापित किए जा रहे हैं.
केटीपीएस के मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रमुख दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि शेष 8 मेगावाट सोलर प्लांट का काम 2 महीने के भीतर पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद एक साथ 10 मेगावाट बिजली का उत्पादन सोलर प्लांट के जरिए होगा. जिसका वितरण व्यावसायिक तौर पर डीवीसी पावर ग्रिड के जरिए करेगी.
पर्यावरण के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट
परियोजना प्रमुख दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि अब जनरेशन रिन्यूअल एनर्जी का है. बिजली उत्पादन में कोयला और पानी पर निर्भरता कम करने एवं सुरक्षित पर्यावरण की दृष्टिकोण से यह काफी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है.
कोल के साथ सोलर प्लांट देश को अनोखा संदेश
हाल ही में सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद ने बताया कि कोल प्लांट के साथ सोलर प्लांट स्थापित कर डीवीसी ने पूरे देश को एक अनोखा संदेश दिया है. साल 2030 तक रिन्युवल एनर्जी के जरिये पूरे देश में 500 गीगा वाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है. जो वर्तमान में सोलर उर्जा से बिजली उत्पादन का 4 गुना अधिक होगा.
.
FIRST PUBLISHED : September 18, 2023, 23:47 IST