कोच सह वीडियो विश्लेषक के रूप में भारतीय हॉकी टीम से जुड़े आर्टर लुकास

Artur lucas Joins hockey india as coach video analyst

प्रतिरूप फोटो

Social Media

Kusum । Sep 5 2023 4:38PM

हॉकी इंडिया ने आर्टर लुकास को कोच सह वीडियो विश्लेषक के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की…

हॉकी इंडिया ने मंगलवार को अपनी सीनियर और जूनियर टीम के साथ बेल्जियम के आर्टर लुकास को कोच सह वीडियो विश्लेषक के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की।
लुकास के अनुबंध के अनुसार वह बेंगलुरू के भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) केंद्र में सभी चार भारतीय हॉकी टीमों के साथ काम करेंगे जिसमें सीनियर पुरुष, सीनियर महिला, जूनियर पुरुष और जूनियर महिला टीम शामिल हैं।

लुकास को काफी अनुभव और विशेषज्ञता हासिल है। वह इससे पहले रॉयल बेल्जियम हॉकी संघ के साथ 2018 से 2023 तक अंडर-18 राष्ट्रीय टीम के प्रदर्शन विश्लेषक के रूप में जुड़े रहे। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने टीम के विकास और सफलता में अहम भूमिका निभाई।

लुकास की नियुक्ति पर हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने कहा, ‘‘हॉकी इंडिया परिवार में आर्टर लुकास का स्वागत करके हमें खुशी है। कोच, वीडियो विश्लेषक के रूप में उनके विस्तृत अनुभव और विशेषज्ञता से निसंदेह हमारी टीमों के प्रदर्शन में सुधार होगा। हमारा मानना है कि उनकी मौजूदगी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट होने के हमारे लक्ष्य में सहायक होगी।’’
लुकास मंगलवार को नयी दिल्ली पहुंचे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है। 

अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *