पटना. बिहार में जेलों से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल बिहार के 15 जेलों में जल्द ही कॉल ब्लॉकिंग टावर लगाएंगे जाएंगे. अब ऐसे में जेल के अंदर चोरी-छिपे भी कोई कैदी फोन पर बातचीत नहीं कर पाएगा. दरअसल अब बिहार के जेलों के अंदर टावर ऑफ हारमोनिकॉल ब्लॉकिंग सिस्टम लगाया जाएगा, जिसके बाद जेल के अंदर बंद कैदी के पास अगर मोबाइल रहेगा तो भी वे कॉल पर बात नहीं कर सकेंगे. कॉल ब्लॉकिं सिस्टम लग जाने के बाद एक निश्चित परिधि के अंदर मोबाइल नेटवर्क ड्रॉप हो जाएगा.
मिली जानकारी के अनुसार गृह विभाग ने पहले चरण में राज्य के 8 केंद्रीय कारा समेत कुल 15 जेलों में कॉल ब्लॉकिं सिस्टम लगाए जाएंगे. बताया जा रहा है कि बीते कुछ महीनों से बिहार के जेलों अंदर अवैध से रूप से फोन चलाने की शिकायत मिल रही थी. बताया जाता है कि केंद्र गृह मंत्रालय ने भी दूरसंचार विभाग को जेल और उसके आसपास में सिग्नल की गुणवत्ता के सर्वेक्ष्ण का निर्देश दिया था. जिसके बाद अब जेलों के अंदर सरकार की तरफ से भी जिसके बाद गृह विभाग कॉल ब्लॉकिं सिस्टम लगाए जाएंगे.
इन जेलों में लगेंगे कॉल ब्लॉकिं सिस्टम
मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण में बिहार 8 केंद्रीय कारा समेत कुल 15 जेलों में कॉल ब्लॉकिं सिस्टम लगाए जाएंगे. इनमें पटना स्थित आदर्श केन्द्रीय कारा बेउर, बक्सर केन्द्रीय कारा, भागलपुर केन्द्रीय कारा, भागलपुर विशेष केंद्रीय कारा, शहीद खुदीराम केंद्रीय कारा मुजफ्फरपुर, गया केन्द्रीय कारा, मोतिहारी केंद्रीय कारा, केन्द्रीय कारा पूर्णिया, दरभंगा जिला कारा, छपरा जिला कारा, मुंगेर जिला कारा, सहरसा जिला कारा, फुलवारीशरीफ जिला कार्यालय, दानापुर उप कारा, पटना सिटी उप कारा शामिल हैं.
जानें कब तक होगा शुरू
जानकारी के अनुसार टेंडर की प्रक्रिया पूरी होते ही करीब 6 महीने के अंदर इस प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जाएगा. इसके तहत जेलों के अंदर और आस-पास टावर ऑफ हारमोनिकॉल ब्लॉकिंग सिस्टम लगाया जाएगा. इसके लगते ही जेल में मोबाइल नेटवर्क ड्रॉप हो जाएंगे.
.
Tags: Bihar News, Jail Terms, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : September 07, 2023, 09:49 IST