केंद्रीय मंत्री गोयल ने खाए इंदौरी फाफड़े चाट, बोले- बीजेपी को मिलेगा जनता का आशीर्वाद, कांग्रेस नेतृत्वविहीन

(मिथिलेश गुप्ता) इंदौर. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल 7 अक्टूबर की देर रात इंदौर पहुंचे. यहां आने के बाद वे सीधा सराफा चौपाटी पहुंचे. यहां उन्होंने इंदौरी व्यंजनों का भरपूर आनंद उठाया. इस बीच विधानसभा-1 के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय जैसे ही वहां पहुंचे, तो केंद्रीय मंत्री ने उन्हें गले लगा लिया. गोयल ने यहां मीडिया से भी चर्चा की. उन्होंने बीजेपी की दूसरी लिस्ट और केंद्रीय मंत्री, सांसदों को चुनाव में उतारने को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि हम सभी एक कार्यकर्ता की भूमिका में काम करते हैं. केंद्रीय मंत्री प्रदेश की जनता की सेवा करेंगे. भारतीय जनता पार्टी की अच्छी सरकार में केंद्रीय मंत्रियों को शामिल होने का मौका मिलेगा.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मध्य प्रदेश के 18 सालों की विकास की सरकार पर जनता विश्वास करेगी. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गी को लेकर गोयल ने कहा कि कैलाश हमारे वरिष्ठ कार्यकर्ता मित्र हैं. अच्छा लगा कि कैलाश मैदान में उतरे हैं और जोर-शोर से उतरे हैं. ‘कांग्रेस की अब तक लिस्ट जारी नहीं हुई,’ इस सवाल पर केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा कि कांग्रेस से पास न तो कार्यकर्ता हैं और न ही नेतृत्व है. जनता का विश्वास पूरी तरीके से भारतीय जनता पार्टी के साथ है और उनका मत भारतीय जनता पार्टी को ही मिलेगा. इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल उनके मित्र नहीं भाई हैं.

जल्द ही भारत विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगा: केंद्रीय मंत्री पुरी
दूसरी ओर, केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने भी इंदौर में बीजेपी महानगर द्वारा आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जल्द ही भारत विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगा. इंदौर को छह बार स्वच्छता में नंबर वन बनाने का श्रेय इंदौर की जनता को जाता है. क्योंकि, नीति देश के अन्य शहरों के लिए भी समान है. परंतु, कुछ शहर बहुत अच्छा करते हैं और कुछ पीछे रह जाते हैं. इसका कारण वहां की जनता है. इसलिए मैं इंदौर की जनता को बधाई देना चाहता हूं. पुरी ने कहा कि इंदौर लोकसभा के अंतरगत 2014 में 193 पेट्रोल पंप थे जो बढ़कर 2023 में 305 हो गए हैं. एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर 66 थे जो बढ़कर 89 हो गए हैं. 2014 में सीएनजी स्टेशन 7 थे जो बढ़कर 47 हो गए हैं.

Tags: Indore news, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *