हाइलाइट्स
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित
कुलदीप यादव को पहले दो वनडे के लिए नहीं मिली जगह
नई दिल्ली. एशिया कप जीतने के बाद टेीम इंडिया की अगली टक्कर ऑस्ट्रेलिया से है. दोनों देशों के बीच 22 सितंबर से 3 वनडे की सीरीज खेली जानी है. इसके लिए एक दिन पहले ही भारतीय टीम का ऐलान हुआ. जैसा कि पहले से ही इस बात का अंदेशा था कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या जैसे दिग्गजों को आराम दिया जाएगा, वैसा ही हुआ. रोहित, विराट, हार्दिक के अलावा कुलदीप यादव को भी पहले दो वनडे मैचों के लिए आराम दिया गया है. कुलदीप को क्यों रेस्ट दिया गया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस फैसले के पीछे की वजह बताई.
कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “कुलदीप एक रिदम वाले गेंदबाज हैं, यह हम सभी जानते हैं लेकिन हमने कई चीजों के बारे में सोचा और यह फैसला लिया। उनकी गेंदबाजी अच्छी चल रही है, जैसा कि अजीत ने कहा कि हमें खिलाड़ियों को मौका देना होगा, खासकर उन लोगों को जो एशिया कप में महज 1 मैच खेले और विश्व कप की टीम में भी शामिल हैं.
कुलदीप को एक्सपोज नहीं करना चाहते: रोहित
उन्होंने आगे कहा कि हम पिछले डेढ़ साल से कुलदीप पर नजर रख रहे हैं. इसलिए हम उन्हें ज्यादा एक्सपोज नहीं करना चाहते हैं. वह आखिरी मैच के लिए वापस आ रहा हैं. इसके कई कारण हैं. ये हमारे लिए अच्छा फैसला है. उन्हें दो मैचों के लिए बाहर बैठना और तीसरा खेलना है.हमारे पास विश्व कप के शुरू होने से पहले दो प्रैक्टिस मैच भी हैं, इसलिए वो आसानी से फिर लय हासिल कर लेंगे.
कुलदीप ने एशिया कप के 5 मैच में 11.44 की औसत और 3.6 की इकोनॉमी रेट से कुल 9 विकेट झटके थे. ये सभी 9 विकेट उन्होंने 2 मैच में लिए थे. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 5 विकेट लिए थे. भारत ने सुपर-4 राउंड का ये मैच 228 रन के बड़े अंतर से जीता था. इसके बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 213 रन का बचाव करते हुए 4 शिकार किए थे.
.
Tags: India vs Australia, Kuldeep Yadav, Rohit sharma, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 07:37 IST